दो पासपोर्ट, फर्जी दस्तावेज, फर्राटेदार अंग्रेजी...इन वजहों से सीमा हैदर पर गहरा गया है शक
सीमा हैदर से अब एटीएस भी पूछताछ कर रही है। एजेंसियों को इस बात का शक है कि सीमा के भारत आने के पीछे आईएसआई की कोई साजिश तो नहीं है। इसके पीछे कई वजहें भी हैं।
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर पुलिस और आईबी के बाद अब आतंक रोधी दस्ता भी पूछताछ कर रहा है। यूपी-एटीएस ने सीमा और उनके प्रेमी सचिन को हिरासत में लेकर 6 घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अभी पूछताछ जारी रहेगी। दरअसल सीमा हैदर की जांच इसलिए की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उनका संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है। सीमा हैदर ने पाकिसतान से भारत पहुंचने की जो कहानी बताई है उसकी भी पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि सीमा हैदर का कहना है कि उन्हें नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से पबजी खेलने के दौरान प्यार हो गया था। वह पाकिस्तान में खुश नहीं थीं और इसलिए चार बच्चों को लेकर दुबई, काठमांडू के रास्ते भारत आ गईं। उनका दावा है कि उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है और किसी भी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं। सीमा ने यहां तक कहा कि अगर वह पाकिस्तान वापस गईं तो उन्हें मार दिया जाएगा। आजकल सचिन के घर पर लोगों को तांता लगने लगा था।
क्यों गहराया है सीमा पर शक?
सीमा को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन उन्हें एक सत्र न्यायलय से जमानत मिल गई। इसके बाद वह अपने कथित पति सचिन के साथ उनके ही घर पर रह रही हैं। सीमा का कहना है कि वह पूजा पाठ भी करती हैं। हालांकि एजेंसियों का शक सीमा पर कई बुनियादों पर गहरा रहा है। ॉ
सीमा की बातचीत
एजेंसियों की नजर सीमा की हर हरकत पर है। वहीं वह लगातार मीडिया से बात भी कर रही हैं। शक की वजह यह भी है कि आखिर पांचवीं पास सीमा अपनी बातचीत में इतने अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल क्यों करती हैं। कुछ ही दिन पहले वह भारत आई हैं और उर्दू के लब्जों को छोड़कर वह शुद्ध हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल करने लगीं। इसके अलावा उन्हें हिंदू संस्कृति के बारे में भी अच्छी खासी जनकारी है।
दो पासपोर्ट और दस्तावेज
सीमा के पास से दो पासपोर्ट और कई अन्य दस्तावेज मिले हैं। शक की वजह यह है कि हर दस्तावेज पर जन्म की तारीख अलग-अलग है। इसके अलावा उनके पास से जो मोबाइल फोन मिले हैं उनको अभी फरेंसिक लैंब नहीं भेजा गया है। कई एक्सपर्ट का कहना है कि सीमा ऐसे बात करती हैं जैसे कि उनकी ट्रेनिंग हुई हो। सीमा का एक पासपोर्ट सीमा नाम से है और दूसरा सीमा हैदर जैदी के नाम से। इसके अलावा उनका पाकिस्तान फैमिली रजिस्ट्रेशन कार्ड है। उनके पास सभी मोबाइल एंड्रॉयड थे।
सीमा ने पहले पबजी पर मरिया खान के नाम से आईडी बनाई थी। बाद में उन्होंने इसे बदल लिया। वहीं पाकिस्तान में भी सीमा के भारत आने को लेकर खळबली देखी जा रही है। उत्तरी सिंध में डाकुओं ने मंदिर के पुजारियों पर हमला कर दिया था। उन्होंने धमकी दी है कि अगर सीमा पाकिस्तान नहीं पहुंची तो हिंदुओं पर वे हमला करते रहेंगे।