Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dog attack women in palwal owner stood at door dog bite on hand foot

10 मिनट तक काटता रहा कुत्ता, दरवाजे पर खड़ा तमाशा देखता रहा मालिक; पांव-हाथ पर काटा

हरियाणा के पलवल में गांव अहंरवा में सामान लेने जा रही एक महिला को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया। महिला 10 मिनट तक कुत्ते से खुद को बचाती रही। इस दौरान मालिक खड़ा होकर तमाशा देख रहा था।

हिन्दुस्तान पलवलThu, 23 May 2024 07:39 AM
share Share

पलवल के गांव अहंरवा में सामान लेने जा रही एक महिला को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया। इस दौरान पड़ोसी अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होकर तमाशबीन बना रहा। महिला करीब 10 मिनट तक कुत्ते से अपने आपको बचाती रही। कुत्ते ने महिला को कई जगह काटकर घायल कर दिया। घटना देखकर महिला की सास दौड़ी और उन्हें कुत्ते से बचाया। सदर पलवल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के पति विनोद कुमार ने शिकायत में बताया है कि वह 18 मई ड्यूटी पर चले गए थे। सुबह के समय उसकी पत्नी नीरज गोबर लाने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में पड़ोसी दिनेश के पालतू कुत्ते ने नीरज पर हमला कर उसके पांव, हाथ व शरीर के अन्य भाग पर कई घाव कर दिए। शोर सुनकर उनकी मां घर से बाहर निकली। कुत्ते का हमला देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बड़ी मशक्कत से नीरज को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया। इसके बाद उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। मंगलवार शाम उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दस मिनट तक अपने आपको बचाती रही

पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी कुत्ते से करीब 10 मिनट तक अपने आपको बचाती रही। बावजूद कुत्ते का मालिक उसे बचाने नहीं आया। कुत्ते का मालिक दिनेश, उसका पिता लखन, उसकी मां किशन, मधु आदि अपने दरवाजे पर खड़ी रही। सभी खड़े होकर तमाशबीन बने रहे। पीड़ित ने बताया कि अगर वे उन्हें बचाने आते तो कुत्ता उनकी पत्नी को घायल नहीं करता। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे हैं कि आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कि नहीं। अधिकारियों के अनुसार कुत्ते के मालिक से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उनके पास कुत्ता पालने संबंधित लाइंसेंस आदि है कि नहीं। वह नियमानुसार कुत्ते का वैक्सीनेशन करवाते हैं कि नहीं।

पहले भी हो चुकी घटना

फरीदाबाद में भी कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आ चुका है। सितंबर 2023 में कुत्ते ने करीब छह लोगों को नोंच दिया था। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा मार्च 2023 में एक कुत्ते दो बच्चों पर हमला कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें