Hindi Newsएनसीआर न्यूज़do not want to go back will get married here says pakistani woman seema haider sachin meena

अब लौटना नहीं, यहीं शादी का इरादा है; पुलिस से बोली पाक से आई सीमा हैदर

पाकिस्तान से आकर रबूपुरा में अवैध रूप से रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदरअपने देश नहीं जाना चाहती है। न्यायिक हिरासत में जाने से पहले महिला ने कहा कि वह यहीं शादी करके रहना चाहती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 5 July 2023 06:00 AM
share Share

पाकिस्तान से आकर रबूपुरा में अवैध रूप से रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर, उसके कथित प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला के चारों बच्चे उसके साथ रहेंगे। पुलिस को ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक के बारे में स्थानीय वकील द्वारा बताया गया था। पुलिस ने शनिवार को महिला सीमा गुलाम हैदर (27), उसके दोस्त सचिन मीणा (22) और उसके पिता नेत्रपाल सिंह (51) को हिरासत में लिया था। महिला के साथ उसके चार नाबालिग बच्चों - तीन बेटियां और एक बेटा- भी थे और उन्हें भी हिरासत में लिया गया था।

11 मई को भारत में किया प्रवेश

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त एसएम खान ने कहा, 'सीमा हैदर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मीणा और उसके पिता पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले एक विदेशी नागरिक की मदद करने और उसे आश्रय प्रदान करने का मामला दर्ज किया गया है। तीनों पर पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।' महिला ने कथित तौर पर 11 मई की रात को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया और मीणा से शादी करने के लिए ग्रेटर नोएडा के लिए बस ली। पुलिस ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मीणा के संपर्क में आई थी। वह 13 मई से रबूपुरा में रह रही थी।

वापस नहीं जाना चाहती

मंगलवार को अदालत ले जाए जाने से पहले हैदर और मीणा ने पत्रकारों से बात की और कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। पाकिस्तान के सिंध से ताल्लुक रखने वाली हैदर ने कहा, 'सचिन और मैं एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमने अपना जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया है। मैं उनके निर्देश पर उनसे शादी करने के लिए भारत आई थी। मैं वापस नहीं जाना चाहती और भारत में ही रहूंगी।' सीमा ने कहा कि वह मीणा से 2020 में एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर मिली थी और बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया।

नेपाल में हुई पहली मुलाकात

पाकिस्तानी महिला ने रिपोर्टर्स को बताया, 'हम पूरी रात वीडियो गेम खेलते थे और एक-दूसरे से बात करते थे। हम पहली बार इसी साल मार्च में नेपाल में मिले थे। तभी हमने अपना जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया।' जब महिला से पूछा गया कि वह भारत में घुसने में कैसे कामयाब रहीं, तो उसने कहा, सचिन और मैंने यूट्यूब पर पाकिस्तान से भारत तक के रास्ते खोजे और पाया कि नेपाल सबसे सुरक्षित विकल्प था। फिर हमने इसी के अनुसार योजना बनाई। मीणा ने मीडिया से बात करते हुए भारत सरकार से हैदर से शादी कराने में मदद करने का आग्रह किया। उसने कहा, 'हमारा एकमात्र उद्देश्य एक-दूसरे से शादी करना है क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मैं सीमा के चार बच्चों को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हूं,'

अगला लेखऐप पर पढ़ें