दिल्ली मेट्रो में गोद में बैठ कपल का लिपलॉक, DMRC ने क्या कहा; जानें
लिप लॉक का वीडियो वायरल होने पर अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि यात्री सहयोग करें और इस तरह की हरकतों को लेकर तुरंत शिकायत करें।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की फर्श पर बैठकर कपल के लिप लॉक (Lip lock) का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स दिल्ली मेट्रो प्रबंधन की टांग खींच रहे हैं और सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके संबंध में कहा जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन के अंदर एक लड़की और लड़का सरेआम लिपलॉक कर रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की साथी लड़के के गोद में लेटी हुई है और दोनों लिपलॉक में मशगूल हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि उस वक्त कई अन्य यात्री भी मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे हैं। अब दिल्ली मेट्रो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि यात्री सहयोग करें और इस तरह की हरकतों को लेकर तुरंत शिकायत करें। दिल्ली मेट्रो की तरफ से आग्रह किया गया है कि वो इस तरह की घटनाओं को लेकर नजदीकी उपलब्ध मेट्रो स्टाफ या सीआईएसएफ के जवानों से तुरंत शिकायत करें, ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके। इस वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो पर अपनी भड़ास निकाली थी तो कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो से आग्रह किया था कि वो इसपर कार्रवाई करें।
जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि उसे आशा है कि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोग सम्मानजनक व्यवहार करेंगे। यात्रियों को किसी भी अस्मानजनक व्यवहार या आपत्तिजनक व्यवहार में शामिल नहीं होना चाहिए। बता दें क दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता से संबंधित यह कोई पहला वीडियो वायरल नहीं हुआ है। अभी हाल ही में दिल्ली मेट्रो में मास्टरबेट कर रहे एक युवक का भी वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर भी दिल्ली मेट्रो की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी और उसने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही थी। इतना ही नहीं दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया है कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए फ्लाइंग स्वाक्यड बनाया गया है।