15 अगस्त के लिए DMRC की एडवाइजरी, इस चीज को उड़ाने पर रहेगा बैन; लोकेशन भी बताई
दिल्ली में इन दिनों एक खास तरह की समस्या उभरकर सामने आ रही है। इससे दिल्ली मैट्रो को बचाने के लिए डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही अपील की है कि इसे उड़ाने में सावधानी बरतें।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएमआरसी ने दिल्ली के लोगों के लिए एक खास तरह की एडवाइजरी जारी की है। इसके पीछे का कारण हादसों को टालना और मैट्रो को बिना किसी बाधा के चलाए रखना है। दरअसल इन दिनों रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लोग जगह-जगह पतंग उडाते हैं। इससे मैट्रो के साथ-साथ चलने वाली 25 हजार वोल्टेज वाली लाइन में धागा उलझने की चिंता बनी रहती है। इसलिए डीएमआरसी ने दिल्ली के लोगों से अपील की है। आइए जानते हैं कि इस अपील में क्या-कुछ कहा गया है।
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों द्वारा दिल्ली में पतंग उडाना बहुत आम बात है, लेकिन इससे मैट्रो के चलने में अक्सर बाधा आ जाती है। इसका कारण पतंग से निकलने वाला तीखी धार वाला बेहद मजबूत धागा है। ये धागा अक्सर 25 हजार वोल्टेज वाली लाइन में उलझ जाता है। आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 400 किमी का मैट्रो जाल बिछा हुआ है। इसके साथ-साथ इसे ऊर्जा देने के लिए हाई वोल्टेज वाली लाइन भी फैली हुई है। डीएमआरसी इसी में धागा उलझने की चिंता के चलते लोगों से अपील कर रहा है कि कुछ खास हिस्सों में पतंग ना उड़ाएं। अगर उड़ाएं भी तो पूरी सावधानी बरतें।
क्योंकि ऐसा ना करने से यात्रा कर रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पतंग उड़ाने वाले शख्स को भी इससे चोट लग सकती है। धागा उलझने की समस्या हाई वोल्टेज लाइन के अलावा बिजली के खंबों और ऊर्जा से जुड़े दूसरे यंत्रों के साथ भी बनी रहती है। धातू के बने इन उपकरणों के साथ करंट और दूसरी तरह के जोखिम बने रहते हैं। डीएमआरसी ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा पतंग उड़ती हैं वहां एक टीम तैनात करने की बात कही गई है ताकि धागा उलझने की स्थिति में उसे तत्काल प्रभाव से निकाला जा सके।