Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dhanteras shopping in delhi over 10000 crore business in one day

दिल्ली ने एक दिन में कर डाली 10 हजार करोड़ की शॉपिंग, धनतेरस 'धन-धान्य' हुए बाजार

करीब तीन वर्षों के बाद धनतेरस का दिन बाजार में कारोबार के लिहाज से धनवर्षा का दिन साबित हुआ। शनिवार को राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 08:33 AM
share Share
Follow Us on

करीब तीन वर्षों के बाद धनतेरस का दिन बाजार में कारोबार के लिहाज से धनवर्षा का दिन साबित हुआ। शनिवार को राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल में बंपर कारोबार हुआ।

मिठाई, गिफ्ट और सजावट क्षेत्र से जुड़ा कारोबार बीते वर्ष की तुलना में 30 फीसदी अधिक हुआ। अनुमान है कि इस बार एक दिन में करीब सात से 10 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो बीते वर्ष की तुलना में करीब दो गुना है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने भी माना है कि इस बार त्योहारी सीजन में करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जिसमें करीब 10 फीसदी अकेले धनतेरस वाले दिन हुआ।

ज्वेलरी बाजारों में सुबह से उमड़े लोग सुबह मुहूर्त के बीच शनिवार को दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही सर्राफ की दुकानों पर खरीदारों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। किसी ने शुभ दिन के मौके पर सोने का सिक्का खरीदा तो किसी ने चांदी का। चांदनी चौक के ज्वेलर सुशील जैन कहते हैं कि इस बार अच्छा है कि त्योहार के बाद नवंबर के पहले हफ्ते से ही शादी का साया शुरू हो रहा है, जिसके चलते धनतेरस के दिन ग्राहकों की अच्छी संख्या रही। चांदनी चौक के साथ ही लाजपत नगर, रोहिणी, कृष्णा नगर जैसे बाजारों में भी ज्वेलरों के यहां खरीदारों की भीड़ रही।

मिठाइयों की खरीद में 30 फीसदी उछाल 
बंगाली मार्केट, गांधी नगर, चांदनी चौक समेत छोटे बाजारों में भी मिठाई की दुकानों पर सुबह से खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। हर जगह भीड़ नजर आ रही थी। संजय मिष्ठान भंडार के मालिक संजय अरोड़ा कहते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा ड्राई फूड से बनी मिठाइयों की मांग ज्यादा रही है। बीते साल के मुकाबले करीब 30 फीसदी अधिक कारोबार हुआ है।

बर्तनों का बाजार रहा गुलजार 
धनतेरस के दिन बर्तन और झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है, जिसके चलते शनिवार को बर्तनों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। राजधानी के छोटे बड़े सभी बर्तन कारोबारियों के यहां सुबह से ही खरीदार नजर आए। सदर बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। कारोबारी सत्यपाल सिंह मंगा का कहना है कि सभी तरह के बर्तनों की खरीद हुई है, जिससे अच्छा कारोबार मिला है।

कपड़ा मार्केट में भी रही रौनक 
प्रमुख कपड़ा बाजार चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, लाजपत नगर और कमला नगर में भी धनतेरस के दिन भारी भीड़ देखने को मिली। कारोबारियों ने कहा कि जो लोग गिफ्ट के तौर पर कपड़ा देना चाहते हैं वो ही धनतेरस पर इसकी खरीदारी करते हैं लेकिन इस बार बड़ी संख्या में खरीदारी हुई है। क्योंकि, शादी का साया भी शुरू होने जा रहा है। इसलिए इस बार अच्छी बिक्री हुई है।

वाहनों के शोरूम पर सौंपी गईं चाबियां
दो वर्ष के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को धनतेरस पर अच्छे ग्राहक मिले। शनिवार को करीब चार हजार लोगों को अलग-अलग इलाकों में संचालित शोरूम की तरफ से वाहनों की डिलीवरी दी गई। इसमें दोपहिया, तिपहिया के साथ ही चारपहिया और व्यावसायिक श्रेणी के वाहन भी शामिल हैं। यूनिट हुंडई के निदेशक हर्ष वर्धन बंसल का कहना है कि इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद काफी अच्छी हुई है। एसयूवी व मिनी एसयूवी श्रेणी में वाहनों की खरीद में करीब 30 फीसदी तक का उछाल आया। सुबह से ही शोरूम पर स्टॉफ गाड़ियों को तैयार करने और उनकी चाबी मालिकों को सौंपने में लगा रहे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें