Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim seeks 21-day emergency parole to meet ailing mother

राम रहीम ने मांगी 21 दिन की इमरजेंसी पैरोल, बीमार मां से मिलने की जताई इच्छा

हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित सुनारिया जेल में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 'इमरजेंसी पैरोल' मांगी है। अधिकारियों ने मंगलवार...

Praveen Sharma चंडीगढ़। भाषा , Tue, 18 May 2021 08:13 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित सुनारिया जेल में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 'इमरजेंसी पैरोल' मांगी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राम रहीम (53) अपनी दो महिला शिष्यों के बलात्कार के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल के कारावास की सजा काट रहा है। पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई थी। उसने अपनी मां की बीमारी के संबंध में जेल अधिकारियों के सामने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं। जेल अधिकारियों ने कहा कि डेरा प्रमुख ने अपनी बीमार मां नसीब कौर के मिलने के लिए 21 दिन की इमरजेंसी पैरोल मांगी है।

सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर को बताया कि इमरजेंसी पैरोल की अर्जी दाखिल किए जाने के बाद हमने इस संबंध में हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है।

जेल अधिकारियों ने डेरा प्रमुख की मां की बीमारी से संबंधित दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि पैरोल की अर्जी पर फैसला लिए जाने से पहले मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था के पहलू पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को अक्टूबर 2020 में अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें