दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म: सिनेमा, रेस्तरां से भी हटीं पाबंदियां, जानें अब भी क्या रहेगा बंद और क्या खुला
दिल्ली वासियों को वीकेंड कर्फ्यू से राहत मिल गई है। कोविड के मौजूदा हालात व पाबंदियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें राजधानी में कोरोना के घटते मामलों...
दिल्ली वासियों को वीकेंड कर्फ्यू से राहत मिल गई है। कोविड के मौजूदा हालात व पाबंदियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बाद वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही ही 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल भी खोले जाएंगे। हालांकि राजधानी में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
दिल्ली में बाजारों को लेकर जो पाबंदियां लगी है वो भी बैठक में खत्म करने का फैसला लिया गया है। अब रोजाना बाजार लगेंगे हालांकि दुकानदारों को कोरोना नियम फॉलो करना पड़ेगा। इसके अलावा स्कूल खोलने के फैसले को डीडीएमए ने अगली बैठक के लिए टाल दिया है। आइए जानते हैं कि बैठक में कौन-कौन से फैसले लिए गए-
- संक्रमण दर कम होने के बाद वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया।
- बार और रेस्ट्रोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
- सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
- मैरेज हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, वहीं शादी में अधिकतम 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं।
- बाजारों के ऑड-ईवन के तर्ज पर खुलने का फैसला खत्म।
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- स्कूल खोलने पर फैसला डीडीएम की अगली बैठक में होगा।
- कोरोना से बचने के उपाय लगातार अपनाने का आग्रह।
आपकों बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद आज उपराज्यपाल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई। इस मीटिंग में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, डीजी आईसीएमआर प्रोफेसर बलराम भार्गव और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।