Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather forecast orange and yellow alert for heavy rain in ncr know dates will rain this week

दिल्ली में भारी बारिश, ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी, रेड अलर्ट; कब तक खराब रहेगा मौसम?

दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। IMD ने जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 09:50 PM
share Share

Delhi Heavy Rain Update: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। आलम यह कि ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश से कई इलाकों पानी भर गया है। राउज कोचिंग के पास खाली जमीन पर भी पानी भर गया है। मौसम विभाग एक दिन पहले ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटे तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 

भारी बारिश से ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में एकबार फिर पानी भर गया। इसके बाद एमसीडी टीम के साथ आप विधायक दुर्गेश पाठक मौके पर पहुंचे। भारी बारिश की वजह से मोती बाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम लग गया जिससे वाहन रेंगते नजर आए। कनॉट प्लेस में भी पानी भर गया जो दुकानों तक चला गया। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई।

दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जाम लग गया। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा- जीजीआर/परेड रोड पर भारी जलभराव के कारण धौला कुआं से गुरुग्राम की ओर जाने वाली सड़क एनएच-48 पर ट्रैफिक प्रभावित है। इसे देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं।

ट्रैफिक एडवाइजरी में यह भी कहा गया- पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास पर जलभराव के कारण दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है। ऐसे में प्रहलादपुर रेड लाइट और मथुरा रोड-एमबी रोड पर डायवर्जन पॉइंट रहेंगे। यात्री मथुरा रोड और एमबी रोड पर जाने के लिए ओखला एस्टेट मार्ग और मां आनंद माई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग के मुताबिक, मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में सुबह 8:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं नोएडा सेक्टर 62 में 118.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश का दौर दो अगस्त तक जारी रहेगा। इसको लेकर पहली और दूसरी अगस्त को यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार की सुबह से ही तेज धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में तीन-तीन डिग्री का इजाफा हुआ। हालांकि, शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिला और कई जगहों पर हल्की बारिश हुई।

दिल्ली के लोगों को इन दिनों भयावह गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही तेज धूप निकल रही है जबकि मौसम में नमी का स्तर भी बढ़ा हुआ है। इसके चलते हर समय पसीना चुहचुहाने वाली गर्मी पड़ रही है। दिल्ली की मानक वेधशाला दिल्ली का अधिकतम तापमान बुधवार को 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 83 से 63 फीसदी रहा।

वहीं, दिन भर की गर्मी के बाद शाम को छह बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में घने बादल छाने लगे। इस दौरान, लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट, अशोक नगर, आईटीओ जैसे तमाम जगहों पर भारी बारिश हुई। इससे दिल्ली का मौसम आमतौर पर सुहाना हो गया। हालांकि लोगों को जलभराव से काफी परेशानियां हुईं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें