Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi violence : Right now the law and order situation is completely normal says Delhi Police PRO MS Randhawa

दिल्ली दंगा : पुलिस का दावा-कानून व्यवस्था सामान्य, 712 FIR दर्ज, 200 से अधिक गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अब राजधानी में कानून और व्यवस्था के हालात सामान्य हैं। पुलिस ने कहा कि हिंसा के मामले में 712 एफआईआर दर्ज...

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम , Thu, 12 March 2020 02:33 PM
share Share

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अब राजधानी में कानून और व्यवस्था के हालात सामान्य हैं। पुलिस ने कहा कि हिंसा के मामले में 712 एफआईआर दर्ज करने के साथ ही 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम.एस. रंधावा ने कहा कि चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से दंगे में शामिल लोगों को चिन्हित किया गया है और घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

रंधावा ने कहा कि दिल्ली में अब कानून-व्यवस्था के हालात सामान्य हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल की हम करीब से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगे से जुड़ी 712 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रतन लाल की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह बात सामने आई कि जहां घटना हुई थी उस स्थान पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। उस दिन पुलिस पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी। 

पीएफआई का दिल्ली प्रमुख और सचिव गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को दंगों से इनके संबंध के चलते गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में कहा था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के लिए फंडिंग करने वाले दो लोगों पहचान हो गई है।

— ANI (@ANI) March 12, 2020

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि हमने मोहम्मद इलियास और परवेज अहमद को दिल्ली में हुए दंगों के दौरान कथित तौर पर लोगों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि इन दंगों के लिए की गई फंडिंग में भी इनकी भूमिका सामने आई है। 

अधिकारी ने आगे कहा कि इलियास की भूमिका नागरिक संशोधन कानून के विराधे में शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन को फंडिंग करने को लेकर भी संदेह के घेरे में थी, यह धरना पिछले साल के 15 दिसंबर से चल रहा है। अहमद पीएफआई का दिल्ली अध्यक्ष है, वहीं इलियास इस संगठन का सचिव है। 

इलियास शिव विहार में रहता है और 2020 के विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से एसडीपीआई की टिकट में चुनाव भी लड़ा था। स्पेशल सेल के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी पीएफआई द्वारा देश भर में चल रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शनों के कथित तौर पर फंडिंग की जांच कर रहा है। 

जनवरी में ईडी ने कहा था कि कुछ ऐसे बैंक खातों की पहचान की गई है, जिनका उपयोग देशभर में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों को 120 करोड़ रुपये की फंडिंग करने में हुआ है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें