Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi violence: Class 8 girl student who went to take exam missing since Monday

दिल्ली हिंसा : परीक्षा देने के लिए घर से गई 8वीं क्लास की छात्रा सोमवार से लापता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बीच खजूरी खास इलाके में तीन दिन पहले परीक्षा देने के लिए स्कूल गई 13 वर्षीय लड़की लापता है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा सोनिया विहार में अपने...

Praveen Sharma नई दिल्ली | एजेंसी , Thu, 27 Feb 2020 02:12 PM
share Share

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बीच खजूरी खास इलाके में तीन दिन पहले परीक्षा देने के लिए स्कूल गई 13 वर्षीय लड़की लापता है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा सोनिया विहार में अपने माता-पिता के साथ रहती है और वह सोमवार को सुबह अपने घर से करीब 4.5 किलोमीटर दूर अपने स्कूल गई थी, लेकिन तब से लौटी नहीं है।

रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाले उसके पिता ने कहा कि मुझे शाम पांच बजकर 20 मिनट पर उसे स्कूल से लेने जाना था, लेकिन मैं हमारे इलाके में चल रही हिंसा में फंस गया, तब से मेरी बेटी लापता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और लड़की की तलाश चल रही है।

मौजपुर के विजय पार्क निवासी एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि दो दिन से शिव विहार के एक घर में फंसे उनके परिवार के सदस्यों से मंगलवार रात से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

वहीं, 70 वर्ष की आयु के आसपास के मोहम्मद सबीर ने कहा कि मेरा मदीना मस्जिद के पास शिव विहार में भी एक मकान है। मेरे दो बच्चे वहां रहते हैं, दो यहां विजय पार्क में मेरे साथ रहते हैं। इलाके में हिंसा के कारण मेरा उनसे संपर्क नहीं हो सका और गत रात से उनसे कोई संपर्क नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने बुधवार को मुझे घर को भीड़ द्वारा घेरे जाने के बारे में बताया था और वे भाग निकले, लेकिन मुझे मालूम नहीं है कि अब वे कहां हैं। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस से मेरी अपील है कि कृपया हमारी मदद कीजिए।

मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, घोंडा समेत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के आवासीय इलाकों में सोमवार से हो रही हिंसा में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए हैं।

दंगाग्रस्त इलाकों में सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी मौजूद हैं जिससे बुधवार को कुछ हिस्सों में अजीब सी खामोशी छाई रही, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिंसा में अभी तक 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें