Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi University slips in NIRF rankings

दिल्ली विश्वविद्यालय को लगा झटका, एनआईआरएफ रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसका

डीयू एनआईआरएफ में पिछले साल 12वें, 2020 में 11वें, 2019 में 13वें और 2018 में सातवें स्थान पर रहा था। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, अनुसंधान संस्थान समेत विभिन्न वर्गों में रैंक की सूची तैयार की गई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | पीटीआई, Fri, 15 July 2022 05:40 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे (एनआईआरएफ) में इस साल एक स्थान फिसलकर 13वें स्थान पर आ गया। इसके अलावा, ओवरऑल रैंकिंग में भी डीयू पिछले साल के 19वें स्थान से गिरकर 23वें स्थान पर रहा।

एनआईआरएफ के विश्वविद्यालय वर्ग में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया को दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

दिल्ली विश्वविद्यालय एनआईआरएफ में पिछले साल 12वें, 2020 में 11वें, 2019 में 13वें और 2018 में सातवें स्थान पर रहा था। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, अनुसंधान संस्थान समेत विभिन्न वर्गों में रैंक की सूची तैयार की गई है।

डीयू का आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, किरोड़ीमल, सेंट स्टीफंस और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ऊपर रहा और देश के टॉप-10 कॉलेज में स्थान बनाने में कामयाब रहा। आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज सातवें स्थान पर रहा। किरोड़ी मल 10वें, सेंट स्टीफंस 11वें और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 12वें स्थान पर रहा।

डीयू के पांच कॉलेज एआईआरएफ के अनुसार, टॉप-10 कॉलेज में शामिल रहे हैं और मिरांडा हाउस को लगातार छठे साल शीर्ष स्थान मिला। हिंदू कॉलेज रैंक में सुधार के साथ नौवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल दूसरे स्थान पर रहा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन पांचवें स्थान पर रहा। समग्र रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय पिछले साल के 19वें स्थान से खिसकर 23वें स्थान पर रहा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें