Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi University admission race will start from April 25 students can apply for these courses

DU में 25 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की दौड़, इन कोर्सों में कर सकेंगे अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर कोर्सों में रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा। विद्यार्थी 25 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का दूसरा चरण शुरू होगा।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 20 April 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिले की दौड़ शुरू होने वाली है। बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीटेक प्रोग्राम और परास्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी। यह जानकारी शुक्रवार को वाइस रीगल लॉज में कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने दी। कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर कोर्सों में रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा। विद्यार्थी 25 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का दूसरा चरण शुरू होगा। स्नातक स्तर पर दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन मई मध्य में शुरू होने की संभावना है।

पुख्ता इंतजाम किए

कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की दक्कतों को दूर करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि दाखिले में छात्रों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। प्रो.हनीत गांधी ने बताया कि सीयूईटी पीजी के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद डीयू के पीजी पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्रों को नामांकन करना होगा। इसके लिए एक माह का समय मिलेगा।

पीजी में नए कोर्स

डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि इस वर्ष पोस्ट ग्रेजुएट के लिए (एनसीवेब सहित) 13500, बीटेक के लिए प्रत्येक प्रोग्राम में 120, बीए-एलएलबी और बीबीए-एलएलबी के लिए प्रत्येक में 60 सीटों पर दाखिले होंगे। उन्होंने बताया कि पीजी दाखिले में इस बार एमए हिन्दू स्टडीज, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज और मास्टर इन फाइन आर्ट्स भी शामिल किए गए हैं।

क्यूएस रैंकिंग की स्थिरता श्रेणी में डीयू अव्वल

कुलपति ने बताया कि डीयू अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की स्थिरता श्रेणी में डीयू भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है, पिछले वर्ष चौथे स्थान पर था। डीन रैंकिंग मुकेश महलावत ने बताया कि डीयू के दो विभाग भी देश में पहले स्थान पर हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीयू का स्थान 2023 में 381 से 400 की बीच था, जबकि 2024 में 220 हो गया। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में डीयू का वैश्विक स्तर पर रैंक 521-530 था।

आईपीयू में प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू

वहीं, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में प्रवेश परीक्षाएं 27 अप्रैल से 12 मई तक होंगी। इसके तहत 80 विषयों में दाखिला मिलेगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि समस्त प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित केंद्रों में होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें