घर में बंद कर पुलिसवालों को डंडे से पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार; दो हिस्ट्रीशीटर फरार
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ), सागर सिंह कालसी ने बताया कि जब दो पुलिसकर्मियों ने सोफिया के बारे में उनसे जानकारी लेने की कोशिश की तब उन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर हमला करने और अभद्रता करने का आरोप लगा है। मंगलवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि इस केस में दो हिस्ट्रीशीटर अभी भी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सोफिया नाम की एक महिला सदर बाजार पुलिस स्टेशन पहुंची थी। सोफिया ने आरोप लगाया था कि उसके पति अशफाक ने उनके साथ हुए झगड़े के बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया। महिला की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल महिपाल शिकायकर्ता के साथ उनके घर पहुंचे। घर में उस वक्त छह लोग अशफाक, अखलाख, अफीक, बुरहान, हसीन बानो और आयशा मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ), सागर सिंह कालसी ने बताया कि जब दो पुलिसकर्मियों ने सोफिया के बारे में उनसे जानकारी लेने की कोशिश की तब उन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। अचानक बुरहान ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिसवालों से चिल्ला कर बातचीत करने लगा। इसके बाद इन सभी छह लोगों ने एक डंडे से पुलिसवालों की पिटाई शुरू कर दी।
जब यह लोग घर से निकलने लगे तब आऱोपी ने उनका रास्ता भी रोक लिया। बाद में किसी तरह पुलिस स्टेशन को सूचना दी गई और फिर इन तीनों को वहां से रेस्क्यू किया गया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बुरहान, अखलाख, आयाशा और हसीना बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है। असफाक और अफीक अभी फरार हैं। असफाक पर तीन आपराधिक मामलों में शामिल हैं। वहीं अफीक चार आपराधिक मामलों में शामिल है और अभी पैरोल पर है।