Delhi Traffic Advisory : दिल्ली के इन रास्तों पर जाने का है प्लान, पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory : ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि कुछ खास रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगी। इसी के मुताबिक प्लान बनाएं।
Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में एक बार फिर सड़क पर सफर करने वाले लोगों को यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वजह से कुछ रास्तों से होकर गुजरने वाले लोगों को इस मुश्किल का सामना करना होगा। पुलिस ने मंगलवार को कहा है कि फिरनी रोड, नजफगढ़ में कैरिजवे से बहादुरगढ़ की तरफ नागलोई तक पीडब्लूडी द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि कुछ खास रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगी। इसलिए सफर करने वाले लोग इसी के मुताबिक यात्रा के संबंध में अपना प्लान बनाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि फिरनी रोड, नजफगढ़ में कैरिजवे से बहादुरगढ़ बस स्टैंड की तरफ नागलोई तक पीडब्लूडी द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसलिए यात्री इसे देखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन तैयारी का दावा किया है। पुलिस ने बताया है कि पूरे जिले को 5 जोन में बांटा गया है। डीसीपी (नॉर्थईस्ट), जॉय तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। 1000 अफसरों की तैनाती की जाएगी। 47 शिविरों हैं हर प्रत्येक शिविर में 8 सीसीटीवी कैमरे होंगे। पुलिस की तरफ से यात्रा को लेकर कहा गया है कि भक्त अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, बुलेवा रोड, रानी झांसी रोड, धौला कुआं जाने के लिए रजोकरी की तरफ से जाएंगे। वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी प्वाइंट जाने के लिए नए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से वो जा सकते हैं।