डेढ़ किमी रास्ता कम, दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आना-जाना आसान; यह अंडरपास कम करेगा ट्रैफिक जाम
दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। भैरों मार्ग पर बन रहे अंडरपास को जल्द ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इससे यमुनापार जाना भी आसोन होगा।
दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद आना-जाना करने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। खासकर उन्हें जो अपने वाहन से भैरों रोड से रिंग रोड की यात्रा करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए रिंग रोड पर भैरों मार्ग क्रांसिग पर बन रहे अंडरपास को जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी गुरुवार को अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जल्द सभी काम पूरे करके इसे खोलने के निर्देश दिए।
अंडरपास के शुरू होने से रिंग रोड पर डीटीसी के आईपी डिपो पर बने यू टर्न पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के शुरू होने के बाद मध्य और नई दिल्ली की ओर से वाया रिंग रोड दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद या यमुनापार जाना आसान हो जाएगा। अभी नई दिल्ली से यमुनापार, नोएडा जाने वाले वाहनों को रिंग रोड पर डीटीसी के आईपी डिपो के पास से रिंग रोड पर यू टर्न लेना पड़ता है। अंडरपास खुलने से 1.5 किलोमीटर का लंबा चक्कर नहीं लगाया पड़ेगा। लोगों का समय बचने के साथ रिंग रोड पर जाम की समस्या भी खत्म होगी।
रिंग रोड पर जाम से मुक्ति मिलेगी
दौरे के दौरान आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क मिले और जाम खत्म किया जा सके। लोक निर्माण विभाग पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। रिंग रोड पर भैरों मार्ग क्रांसिग पर बन रहा अंडरपास उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अंडरपास खुलने से मध्य दिल्ली मध्य और नई दिल्ली से यमुनापार और नोएडा जाने वाले वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।
कहां कम होगा ट्रैफिक जाम
भैरों अंडरपास के यातायात के लिए शुरू होने से वाहन चालक इसका इस्तेमाल करके भैरों मार्ग से सीधा रिंग रोड जा पाएंगे। इससे प्रगति मैदान टनल के पास लगने वाला जाम कम होगा। इसके अलावा शाम के समय यहां ट्रैफिक स्मूथ (सुगम) मिलेगा जिससे लोगों को समय बचेगा।