Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi temples made high-tech arrangements for Chaitra Navratri 2024 entry through pre-booking and QR code

प्री बुकिंग और क्यूआर कोड से एंट्री; चैत्र नवरात्रि के लिए दिल्ली के मंदिरों में कैसे-कैसे हाईटेक इंतजाम

चैत्र नवरात्रि 2024 के लिए राजधानी दिल्ली के सभी बड़े मंदिर परिसर देसी-विदेशी फूलों से लेकर रंग-बिरंगी झालर वाली लाइटों से सजाए जाएंगे। भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाइव दर्शन कर सकेंगे।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 6 April 2024 06:42 AM
share Share

चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। राजधानी में मंदिर परिसर देसी-विदेशी फूलों से लेकर रंग-बिरंगी झालर वाली लाइटों से सजाए जाएंगे। बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड से प्रवेश देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी भक्त लाइव दर्शन कर सकेंगे। देवालयों में रोजाना भजन-कीर्तन से लेकर भंडारे आयोजित होंगे। इस बार सिंगापुर के फूलों से मां के दरबार को सजाया जाएगा।

तीन रास्ते बनाए जाएंगे : झंडेवाला देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के मीडिया प्रभारी नंद किशोर सेठी ने बताया कि आम श्रद्धालुओं के लिए 3 प्रवेश द्वार तैयार किए गए हैं। जो भक्त भीड़ से बचना चाहते हैं, उनके लिए ऐप की मदद से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए क्यूआर कोड जारी होगा। इसे स्कैन करने पर दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा।

झंडेवाला मंदिर में क्यूआर कोड होने पर सिंह द्वार से श्रद्धालु जा सकेंगे। मयूर द्वार से वीआईपी लोग और गरुढ़ द्वार से सेवादार तथा उनके परिवार के लोगों को प्रवेश मिलेगा। मंदिर में प्रसाद, चुनरी और नारियल चढ़ाने पर रोक रहेगी। रानी झांसी रोड सहित कई दूसरे मार्गों से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। 190 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

वॉलंटियर तैनात रहेंगे : कालकाजी मंदिर के पुजारी दीपक भारद्वाज ने बताया कि श्रद्धालुओं को राम प्याऊ गेट नंबर दो और लोटस टेंपल वाली दिशा में गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। निकासी के लिए गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन की तरफ गेट नंबर एक और महंत परिसर की ओर गेट नंबर चार बनाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए लगभग 700-800 वालंटियर तैनात रहेंगे। इसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। वीआईपी दर्शन के लिए क्यूआर कोड से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि परिसर को बेंगलुरु, कर्नाटक, सिंगापुर के देसी-विदेशी फूलों से सजाएंगे। रोशनी से जगमग करने का कार्य पूरा हो गया है। 200 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सामान जांच के लिए स्कैनर मशीन लगेगी। श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा। सुबह-शाम लगभग दो लाख लोगों के लिए भंडारा तैयार होगा।

गुफा से निकलकर दर्शन होंगे

प्रीत विहार स्थित गुफा वाला मंदिर (शिव मंदिर) के प्रधान सुरेंद्र दीवान ने बताया कि मंदिर सजावट का कार्य पूरा हो गया है। 140 फीट लंबी गुफा से होकर श्रद्धालुओं को दुर्गा मां के स्वरूप के दर्शन मिलेंगे। प्रसाद और फूल चढ़ाने पर रोक नहीं है। शाहदरा के वेस्ट गोरख पार्क स्थित शिव मंदिर के पुजारी स्वामी दिनेशाचार्य ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर में स्थापित पिंडी स्वरूप में मां वैष्णो के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें