Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi schools will reopen today after summer vacation special arrangements have been made to deal with bomb rumours

दिल्ली में गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से फिर खुलेंगे स्कूल, बम की अफवाह से निपटने को किए गए खास इंतजाम

गर्मी की छुट्टियोंं के बाद दिल्ली के स्कूल सोमवार से फिर खुल जाएंगे। करीब 51 दिन बाद स्कूलों में फिर से रौनक देखने को मिलेगी। स्कूल में बच्चों के लिए जनरल असेंबली की व्यवस्था की गई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Mon, 1 July 2024 05:27 AM
share Share
Follow Us on

गर्मी की छुट्टियोंं (Summer Vacation) के बाद दिल्ली के स्कूल सोमवार से फिर खुल जाएंगे। करीब 51 दिन बाद स्कूलों में फिर से रौनक देखने को मिलेगी। स्कूल में बच्चों के लिए जनरल असेंबली की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा को लागू करने के लिए टीचर्स को प्रशिक्षित किया गया है। स्कूलों में बम की अफवाह के मद्देनजर आपात संदेश प्रणाली को आधुनिक बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल कराई जा रही है।

स्कूलों में उपहार व गुलदस्तों से छात्रों के स्वागत की तैयारी

स्कूलो के खुलने को लेकर स्कूल परिसरों में रंगाई-पुताई का कार्य कराया गया है। छात्रों का स्वागत करने के साथ उन्हें उपहार व गुलदस्ते भी दिए जाएंगे। क्लास रूम्स को सजाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य संघ दिल्ली के महासचिव पीडी शर्मा ने बताया कि कक्षाओं में स्मार्ट क्लास की सुविधाओं और प्रयोगशालाओं को उन्नत किया है। साथ ही सुरक्षित स्कूल परिसर के लिए सभी उचित कदम उठाए गए हैं। स्कूल शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि छुट्टियों के दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। स्कूलों में बम की अफवाह के मद्देनजर आपात संदेश प्रणाली को आधुनिक बनाया है, जिससे अभिभावकों को तुरंत सूचना मिल सके। हर दस दिन में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। छात्रों को आपातस्थिति में बाहर निकलने के लिए सुरक्षित निकासी को लेकर अवगत कराया।

छात्रों के स्वागत के लिए कक्षाओं को सजाया : नरेला स्थित कस्तूरी राम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुचित्रा कत्याल ने बताया कि छात्रों के स्वागत के लिए कक्षाओं को सजाया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुल रहे हैं। छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। साथ ही छात्रों को स्टेशनरी से जुड़े उपहार भी देंगे। बता दें कि दिल्ली में सरकारी स्कूल सुबह और शाम की पाली में संचालित होते है, जबकि ज्यादातर निजी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होते हैं। स्कूलों के खुलने का समय अलग-अलग है। कोई स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा तो कोई स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे से संचालित होगा।

सुरक्षा-व्यवस्था को पहले से और बेहतर बनाया

मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल में बच्चों के लिए सामान्य सभा की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा को लागू करने के लिए टीचर्स को प्रशिक्षित किया है। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है। स्कूल में आने वाले लोगों की हाथ वाले मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। सुरक्षाकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की है। विद्यालय परिसर में रंगाई-पुताई का कार्य भी कराया है। छात्रों के बैठने के लिए नए बैंच की भी व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें