रूस नहीं यूके से भेजा गया था दिल्ली के स्कूलों को बम वाला ईमेल, स्पेशल सेल को मिला जवाब
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी वाला ईमेल कहां से भेजा गया था इसका पता चल गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इंटरपोल के जरिए जवाब मिला है कि रूस नहीं यूके की कंपनी से ईमेल भेजे गए थे।
दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों में एक मई को बम होने की धमकी वाला ईमेल भेजकर सनसनी फैलाई गई। पुलिस को जांच में कुछ भी नहीं मिला था और एहतियातन स्कूलों को खाली करवा लिया गया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि स्कूलों में बम की धमकी वाला ईमेल यूके की एक कंपनी के सर्वर से भेजा गया था। यह खुलासा इंटरपोल के माध्यम से स्पेशल सेल को मिले जवाब में हुआ है।
यूके की कंपनी से भेजा गया ईमेल
रूस से मिले जवाब में बताया गया है कि यह ई-मेल यूके स्थित एक कंपनी के सर्वर से भेजा गया है। वहीं कंपनी ही ई-मेल भेजने वाले शख्स की जानकारी दे सकती है। जानकारी के अनुसार, बीते एक मई को दिल्ली के 50 से अधिक स्कूलों में बम होने का ई-मेल आया था। इससे राजधानी के स्कूलों में हड़कंप मच गया था। दिल्ली के स्कूल में बम होने की कॉल और ई-मेल पहले भी आई थी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब कई स्कूलों को एक साथ धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने इन स्कूलों में चप्पे-चप्पे की छानबीन की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
एक ही आईडी से भेजा था मेल
इस घटना को लेकर स्पेशल सेल की ओर से मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिक छानबीन के दौरान पता चला कि रूस के सर्वर से सभी स्कूलों को एक ही आईडी से ई-मेल भेजा गया था। जानकारी जुटाने के लिए स्पेशल सेल ने इंटरपोल के माध्यम से रूस को पत्र भेजकर जानकारी मांगी थी। इसका जवाब हाल ही में प्राप्त हुआ। उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इंटरपोल के माध्यम से यूके स्थित इस कंपनी से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट
राजधानी में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में एक याचिका को लेकर दिये गये जवाब में पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि यहां 4600 से ज्यादा स्कूलों के लिए कुल पांच बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और बम का पता लगाने वाली 18 टीम हैं। अदालत में 16 मई को दाखिल एक स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने स्कूलों में बम होने की धमकियों के मामलों से निपटने के लिए पिछले साल दिशानिर्देश जारी किए थे और इस मामले में बीडीएस की तैनाती के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश भी जारी किया गया। स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी 2023 से इस साल छह मई के बीच स्कूलों में 120 ‘मॉक ड्रिल’ (अभ्यास) आयोजित की गईं।