जयुपर की तर्ज पर गुलाबी मॉडल मार्केट बनेगा दिल्ली का सदर बाजार, ये होंगे बदलाव
पुरानी दिल्ली के सदर बजार की मार्केट को जयपुर की तर्ज पर गुलाबी मॉडल मार्केट बनाया जाएगा। मार्केट के अंदर की दुकानों में एक सामान बोर्ड होंगे और दुकानों के शटर भी एक ही रंग के होंगे। साथ ही...
पुरानी दिल्ली के सदर बजार की मार्केट को जयपुर की तर्ज पर गुलाबी मॉडल मार्केट बनाया जाएगा। मार्केट के अंदर की दुकानों में एक सामान बोर्ड होंगे और दुकानों के शटर भी एक ही रंग के होंगे। साथ ही दुकानों के बाहर अब डस्टबिन रखे होंगे और पूरा मार्केट प्लास्टिक फ्री होगा।
सदर बाजार को मॉडल मार्केट बनाए जाने की शुरुआत आयरन तथा हार्डवेयर मार्केट तेलीवाड़ा से की जाएगी। इस योजना को साकार करने में मार्केट एसोसिएशन और विभिन्न एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उत्तरी निगम के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि मार्केट में प्रतिदिन दो बार सफाई की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सदर बाजार की प्रत्येक मार्केट के प्रवेश द्वार पर उत्तरी निगम द्वारा एक नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा, जिस पर संबंधित अधिकारियों के नाम तथा टेलीफोन नंबर लिखे होंगे। मार्केट में सभी दुकानों के सामने एक उचित दूरी पर कूड़ेदान लगाए जाएंगे ताकि मार्केट में सफाई बनी रहे। उन्होंने कहा कि सदर बाजार को जयपुर की तर्ज पर गुलाबी मॉडल मार्केट बनाया जाएगा।
इन प्वॉइंट्स पर बनेगी मॉडल मार्केट
- मार्केट के सभी साइन बोर्ड एक साइज के बनेंगे
- मार्केट के शटर पर होगा एक ही रंग
- सिंगल यूज प्लास्टिक का नहीं होगा इस्तेमाल
- मार्केट के उचित दूरी पर लगेंगे डस्टबिन
- मार्केट एसोसिएशन के सपोर्ट से रखे जाएंगे सुरक्षा कर्मी
- नई जगह को चिन्हित कर बनेंगे पुलिस बूथ
- मार्केट में सभी सरकारी अधिकारियों के संपर्क सूत्र के बोर्ड लगाए जाएंगे