Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi reports 965 fresh corona cases 635 recoveries and 1 death in the last 24 hours active case is 2970

दिल्ली: कोरोना के 965 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 3000 के करीब

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 965 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हुई। वहीं, इस दौरान 635 मरीजों को छुट्टी दी गई।

Shivendra Singh एएनआई, नई दिल्लीThu, 21 April 2022 10:53 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 965 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हुई। वहीं, इस दौरान 635 मरीजों को छुट्टी दी गई। गुरुवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब सक्रिय मरीज की संख्या बढ़कर 2970 तक पहुंच गई है। कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 20480 टेस्ट हुए। इनमें से 4.71 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को आरटीपीसीआर से 11203 और रैपिड एंटीजन से 9277 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 3,76,20,714 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 633 हो गई है। आज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली में अब 1871657 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1842525 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26162 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है।

ओमीक्रोन का उप स्वरूप BA.2.12 दिल्ली में सक्रिय
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण की वजह से ओमीक्रोन का उप स्वरूप BA.2.12 हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल के पहले पखवाड़े में जिन नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है उसमें यह जानकारी सामने आई है। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इनसाकॉग) के एक सूत्र ने दावा किया कि ओमीक्रोन के स्वरूप से व्युत्पन्न BA.2.12.1 भी दिल्ली के कुछ नमूनों में पाया गया है। जिसे अमेरिका में मामलों में हालिया वृद्धि की वजह बताया गया है। लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दिल्ली के कुछ नमूनों में यह पाया गया है। 

एक अधिकारिक सूत्र ने कहा कि नए उप-स्वरूप BA.2.12 (52 प्रतिशत नमूनों में) और BA.2.10 (11 प्रतिशत नमूनों में) उच्च संक्रमण दिखा रहे हैं। दिल्ली में हाल में लिए कुल नमूनों में से 60 प्रतिशत से अधिक में यह मिला है। दिल्ली में इस महीने पहले पखवाड़े में 300 से अधिक नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी। अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पड़ोसी जिलों में भी जिन नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग हुई उनमें भी वायरस के लगभग ये ही उप-स्वरूप मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें