Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi reports 2031 new COVID-19 cases 2260 recoveries and 9 deaths in the past 24 hours Active cases at 8105 now

दिल्ली में कोरोना से 9 और लोगों की मौत, 24 घंटे में 2000 से नए अधिक नए बीमार, एक्टिव केस 8000 के पार

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से 10 लोगों की मौत और 2,136 नए मामले सामने आए थे। सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से लोगों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है। 

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 13 Aug 2022 10:19 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में कोरोना केसों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को भी कोरोना संक्रमण के 2000 से अधिक नए मामले सामने आए, वहीं एक दिन में 9 मरीजों की मौत हो गई और कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 8100 के पार पहुंच गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2031 नए मरीज मिले हैं, वहीं 9 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही आज 2260 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 12.34 फीसदी पर आ गया है। आज लगातार 11वां दिन है, जब शहर में एक दिन में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,82,433 हो गई है और कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 8105 पर आ गए हैं। इनमें से 5563 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 19,47,952 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,376 पर पहुंच गया है। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 16,459 टेस्ट किए गए, जिनमें 11,180 आरटी-पीसीआर और 5279 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 305 पर आ गई है।

बता दें कि, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी। इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी। सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से लोगों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें