Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi reports 1414 new corona cases 1171 recoveries and 1 death in the last 24 hours Active cases 5986

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 1400 पार नए केस, एक मौत

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बीत 24 घंटों के दौरान 1414 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा, मंगलवार को 1171 मरीजों को छुट्टी दी गई।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 May 2022 10:56 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बीत 24 घंटों के दौरान 1414 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा, मंगलवार को 1171 मरीजों को छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पॉजिटिविटी दर 5.97 प्रतिशत रही। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5986 हो गई है। इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए थे हालांकि किसी की मौत हुई थी।

मंगलवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,87,050 हो गई है। इनमें से 18,54,888 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26176 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.39 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 23694 टेस्ट हुए। इनमें से 5.97 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 13,875 और रैपिड एंटीजन से 9819 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 3,77,95,425 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 1211 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें