Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi report 532 new covid-19 cases and in last 24 hours active case stands at 2675

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, दो दिन बाद फिर 500 अधिक नए केस

ल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई।

Shivendra Singh भाषा, नई दिल्लीWed, 18 May 2022 07:58 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के साथ संक्रमण दर भी घटकर 2.5 फीसदी से कम हो गया है। राहत की बात है कि लंबे दिनों मे बाद बुधवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 532 नए मामले सामने आए। वहीं 767 नए मरीजों को छुट्टी दी गई।

दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 24989 टेस्ट हुए जिसमें 2.13 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अभी तक 1901660 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1872787 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26198 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.38 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 2675 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 2039 और अस्पतालों में 104 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू में 38, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 46 और वेंटिलेटर पर 5 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ कन्टेनमेट जोन की संख्या घटकर 1244 रह गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें