Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi : Registration will start from this week to get ration without ration card

दिल्ली : बिना राशन कार्ड के राशन पाने के लिए इस हफ्ते से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में लॉकडाउन के रोजाना कमाकर खाने वालों को भूखे ना रहना पड़े इसलिए सरकार ने दिल्ली में ऐसे लोगों को भी राशन देने का फैसला किया था जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इस सप्ताह इसके लिए पंजीकरण शुरू...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीMon, 24 May 2021 09:44 AM
share Share

दिल्ली में लॉकडाउन के रोजाना कमाकर खाने वालों को भूखे ना रहना पड़े इसलिए सरकार ने दिल्ली में ऐसे लोगों को भी राशन देने का फैसला किया था जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इस सप्ताह इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। कुछ सरकारी तकनीकी मंजूरी मिलने के साथ यह पंजीकरण खोल दिया जाएगा।

दिल्ल सरकार का कहना है कि इस श्रेणी में राशन पाने के लिए किसी भी तह की आय प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उसे इसके लिए ई-कूपन बनेगा। उसे दिखाने मात्र से ही उसे राशन दे दिया जाएगा। जो भी यह ई-कूपन पंजीकरण करके प्राप्त करेगा उसे राशन दिया जाएगा। इसके तहत उसे 4 किलो गेंहू, एक किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिलेगा। उसके बदल कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

बताते चले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 17.50 राशनकार्ड से करीब 72 लाख लोगों को राशन मिलता है। मगर दिल्ली में बहुत से ऐसे लोग है जो कि बाहर से आकर रहते है। रोज कमाकर खाते है। लॉकडाउन में ऐसे लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है। राशन कार्ड धारकों को भी राशन देने के लिए इसी सप्ताह पंजीकरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें