Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi records 1204 fresh COVID-19 cases and one fatality

दिल्ली में कोरोना का कोहराम फिर शुरू? 24 घंटे में 1204 नए बीमार, एक की मौत, पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आया

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1204 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही आज 863 मरीज ठीक भी हो गए।

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम, Tue, 26 April 2022 09:35 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1200 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 1 मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब कोविड एक्टिव केस भी बढ़कर 4500 के पार निकल गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1204 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही आज 863 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 18,77,091 हो गई है और 3,190 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 4,508 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 18,46,414 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,169 पर पहुंच गया है। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 25,963 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 800 के करीब आ गई है।

बता दें कि, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1,011 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। वहीं, रविवार को कोविड-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। 

दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त डॉक्टरों, स्टाफ की सेवाएं 30 जून तक बढ़ाईं

कोविड-19 के मामले बढ़ने और टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार होने के साथ दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों तथा जिला स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाने, जांच, निगरानी और प्रबंधन समेत अन्य कामों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव अजय बिष्ट ने इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी किया।

बिष्ट ने 12 अप्रैल के आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकार को आदेश दिया जाता है कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 संबंधी टीकाकरण, जांच, निगरानी और प्रबंधन के लिए काम पर लगाये गये सभी अतिरिक्त चिकित्सकों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखी जाएं। दिल्ली में पिछले कुछ दिन में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। 11 अप्रैल को राजधानी में एक्टिव मरीजो की संख्या 601 थी जो 25 अप्रैल को बढ़कर 3,975 हो गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हालांकि संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने की दर अभी तक कम बनी हुई है। उनके मुताबिक अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या उपचाराधीन मामलों की तीन प्रतिशत से भी कम है।

कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान तेज करेगी दिल्ली सरकार

राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से जन जागरूकता अभियान चलाए गए हैं।

दक्षिण दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाए जाने के बाद लोग बेफिक्र हो गए थे, लेकिन सरकार ने जुर्माना फिर से लगा दिया है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बतायाकि सभी 11 जिलों में कम से कम छह प्रवर्तन दल बनाए गए हैं। कुछ जिलों में 8-9 दल भी हैं और इस तरह इस समय पूरे शहर में 70 से ज्यादा प्रवर्तन दल सक्रिय हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें