क्राइम कंट्रोल की कवायद, रात में कमिश्नर ने सड़कों पर लोगों से की पूछताछ; कई इलाकों में चेकिंग
रात को पुलिस अधिकारी ने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में कई वाहन चालकों से पूछताछ की औऱ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान बढ़े अपराध ने दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी कराई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सागर प्रीत हुड्डा ने देर रात कई इलाकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्पेशल कमिश्रन नाइट पॉकेट पर पहुंचे जहां पुलिस जवानों की ड्यूटी लगी थी। पुलिस अधिकारी ने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में कई वाहन चालकों से पूछताछ की औऱ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
स्पेशल सीपी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस उन बैरिकेडिंग की जांच कर रही है जो रात के वक्त निगरानी के लिए लगाई जाती है। हम यह देख रहे हैं कि कहां-कहां बैरिकेड लगाए गए हैं औऱ कहां-कहां चेकिंग की जा रही है। आज (शनिवार)मंगोलपुरी में चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सुल्तानपुरी और दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी चेकिंग की जा रही है।'
क्राइम कंट्रोल की कवायद में पुलिस
बता दें कि पुलिस की यह कवायद दिल्ली में क्राइम कंट्रोल से जुड़ी है। पिछले हफ्ते दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में कुछ लुटेरों ने डिलीवरी एजेंट से फिल्मी स्टाइल में सरेआम सड़क पर लूटपाट की थी। इसके अलावा पिछले रविवावर को 28 साल की एक महिला पर कालकाजी इलाके में धारदार हथियार से हमला किया गया था। बीते शुक्रवार को 19 साल के एक युवक को दिल्ली के बृजपुरी इलाके में चाकू गोद दिया गया था और उसके चचेरे भाई पर भी हमला किया किया गया था। पिछले महीने दिल्ली के अंबेडकर बस्ती इलाके में 2 बहनों को गोली मार दी गई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में 19 साल के के लड़के को चाकू गोद मार डाला गया था।