दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई में जब्त की 1,725 करोड़ की हेरोइन, तस्करी के पीछे अफगानी नागरिक का हाथ; जानें और किस देश से जुड़े हैं तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन को पाकिस्तान से भेजा गया है। इस हेरोइन को भेजने वाली कंपनी अफगानिस्तान की है। साथ ही हेरोइन की कंसाइनिंग कंपनी दुबई की है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई के नवा शेवा पोर्ट पर हेरोइन से भरी कंटेनर जब्त की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया है कि जब्त की गई हेरोइन की बजन करीब 22 टन के आसपास है। यह हेरोइन लीकोरिस से लेपी गई थी। लीकोरिस को आम बोलचाल की भाषा में हम मुलेठी के नाम से जानते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि जब्त की गई 22 टन हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 1,725 करोड़ रुपए के आसपास है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन को पाकिस्तान से भेजा गया है। इस हेरोइन को भेजने वाली कंपनी अफगानिस्तान की है। साथ ही हेरोइन की कंसाइनिंग कंपनी दुबई की है। स्पेशल सेल ने बताया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे एक अफगानी नागरिक का हाथ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एचएस धालीवाल ने बताया कि अफगानी नागरिक ही इस पूरे तस्करी का मास्टरमाइंड है। जब्त की गई 22 टन हेरोइन की कीमत कम से कम 1,725 करोड़ रुपए है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।