Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police Special cell has registered an FIR against a man who threatened people in the name of Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की फोटो लगाकर वॉट्सऐप पर दी धमकी, स्पेशल सेल ने दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को झूठे मामलों में फंसाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | हिन्दुस्तान, Sun, 29 May 2022 09:28 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एक व्यक्ति को झूठे मामलों में फंसाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के नाम और फोटो का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वॉट्सऐप पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की प्रोफाइल फोटो लगाकर एक शख्स ने किसी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट मेल कर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है।

पीड़ित ने 25 मई को दिल्ली पुलिस को मेल भेजकर इस बारे में शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी जा रही है। इस मोबाइल नंबर के वॉट्सऐप पर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगी हुई है। साथ ही ट्रू कॉलर पर भी राकेश अस्थाना की फोटो दिख रही है। इस नंबर से उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 419/170/506/507 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें