महिला और 2 बच्चों की लाश किसकी है? शिनाख्त में मदद करने पर मिलेगा इनाम; दिल्ली पुलिस ने बनाई योजना
पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र लगभग 30 साल है और बच्चों की उम्र तीन और एक साल है। क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम को जांच के लिए स्पॉट पर बुलाया गया था। यौन उत्पीड़न की संभावना नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने रेलवे ट्रैक से तीन शव बरामद किये थे। लेकिन इन तीनों शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अब दिल्ली पुलिस ने इन शवों की शिनाख्त में मदद करने वालों को इनाम देने की योजना बनाई है। बाहरी-उत्तरी जिले की पुलिस ने उन लोगों को इनाम देने की योजना बनाई है जो एक महिला और दो बच्चों के शवों की पहचान में मदद करेंगे। इन सभी के शव कुछ दिनों पहले नरेला में एक रेलवे ट्रैक के नजदीक मिले थे।
शवों की शिनाख्त में दिल्ली पुलिस की मदद करने वालों को 10,000 रुपये का इनाम देने की योजना है। हालांकि, इनाम की राशि को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। यह जिला स्तर पर तय किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 28 जनवरी को यह तीनों शव नरेला इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मिले थे।
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान थे। आशंका है कि यह जख्म किसी पत्थर से कुचलने, किसी डंडे से प्रहार करने या फिर लोहे की रॉड से मारने के हो सकते हैं। हालांकि, इसका पता सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या)के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र लगभग 30 साल है और बच्चों की उम्र तीन और एक साल है। क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम को जांच के लिए स्पॉट पर बुलाया गया था। यौन उत्पीड़न की संभावना नहीं है।
इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है। मृतकों के शवों की पहचान के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। ऐसा हो सकता है कि यह महिला उन बच्चों की मां हो। हालांकि, इसका पता सिर्फ शवों की पहचान होने के बाद ही चल पाएगा।