नए साल पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इंडिया गेट और चिड़ियाघर जाने वालों को दी खास सलाह
नए साल के मौके पर इंडिया गेट समेत कुछ जगहों पर लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने की सलाह दी है।
नव वर्ष के मौके पर इंडिया गेट समेत कुछ जगहों पर लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने की सलाह दी है। राजधानी में नए साल के पहले दिन आमतौर पर इंडिया गेट, चिड़ियाघर, सुंदर नर्सरी, कुतुबमीनार जैसी जगहों पर लाखों लोगों की भीड़ जुटती रही है। नए साल का उल्लास जाहिर करने के लिए लोग यहां अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ पहुंचते हैं। इसके चलते इन जगहों पर वाहनों की ज्यादा भीड़ होती रही है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने की सलाह दी है।
इंडिया गेट क्षेत्र से आगे जाने की अनुमति नही इंडिया गेट के आसपास पैदल यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे वाहनों को क्यू प्वाइंट, गोल चक्कर एमएमएनपी, गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद, गोल चक्कर मौलाना आजाद रोड-जनपथ, कर्तव्य पथ-रफी मार्ग, गोल चक्कर विंडसर प्लेस, गोल चक्कर राजेन्द्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, गोल चक्कर मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
यह ध्यान रखें
अधिकांश कार्यालयों में नए साल की छुट्टी होने के कारण लोग घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा रह सकता है। पुलिस ने सलाह दी है कि लोग अतिरिक्त समय लेकर अपने गणतव्य के लिए निकलें।
इन जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
● सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
● लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
● एम एंड एन ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश
● इरोज होटल
● क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस
● डिफेंस कॉलोनी क्लब आईएनए मार्केट
● साउथ एक्सटेंशन
● हौज खास
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।