दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी और नरेश सेठी गैंग के दो शार्प शूटर दबोचे
दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने काला जत्थेदी गिरोह के दो संदिग्ध शार्पशूटरों को रविवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के धूलसिरस इलाके में संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानीउ के द्वारका इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी व नरेश सेठी गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अत्याधुनिक स्वचालित पिस्तौल, दो इस्तेमाल हुई कारतूस व एक मिसफायर कारतूस बरामद किए हैं। ये दोनों रियल स्टेट कारोबारी से दो करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत के ग्राम डोउवा निवासी विक्की उर्फ वीरा उर्फ मोटा और नरेंद्र उर्फ बंटा शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने पुलिस को देखते ही टीम पर दो राउंड फायरिंग की। इसपर आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी हमलावरों पर तीन राउंड फायरिंग की और उन्हें काबू कर लिया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 189/2023 धारा 186/353/307 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट पीएस क्राइम ब्रांच के तहत मामला दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव ने बताया कि उनकी टीम रंगदारी, हत्या और डकैती के मामलों में शामिल अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों पर काम कर रही है। इस क्रम में पालम थाना में दर्ज रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल काला जठेड़ी गिरोह के दो वांछित बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर द्वारका इलाके में पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने उसकी गति तेज कर भागने का प्रयास किया। इसपर पुलिस टीम ने पीछा कर रोका, तो वे उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायरिंग की।
फिर पुलिस टीम ने भी हमलावरों को पकड़ने के लिए आत्मरक्षा में गोलीबारी की और दोनों आरोपियों को उनके अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने पिछले दिनों द्वारका के रामफल चौक पर एक रियल एस्टेट डीलर को 2 करोड़ रूपये के लिए धमकी दी थी।
इस संबंध में, एक मामला एफआईआर संख्या 102/23 दिनांक 31 जनवरी को 2023 को धारा 387 आईपीसी पीएस पालम गांव में मामला भी दर्ज किया गया था। बहरहाल क्राइम ब्रांच अब इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।