अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार अनिल नंदा संग फ्रॉड, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
धोखाधड़ी के इन आरोपियों की पहचान अवनीश चन्द्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी, माजिद अली और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई। एफआईआर में अवनीश चन्द्र अंतर्राज्यीय भूमाफया और शातिर ठग बताया गया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देश के एक बड़े बिजनेसमेन अनिल नंदा के साथ कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अनिल नंदा बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार हैं।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया कि धोखाधड़ी के इन आरोपियों की पहचान अवनीश चन्द्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी, माजिद अली और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई। एफआईआर में अवनीश चन्द्र अंतर्राज्यीय भूमाफया और शातिर ठग बताया गया है।
एफआईआर के मुताबिक, मुख्य अवनीश चन्द्र पर दिल्ली समेत हरियाणा और नगालैंड में भी मुकदमे दर्ज हैं। एफआईआर में कुल 7 लोगों के नाम हैं। इनमें 1 अवनीश चंद्र झा, 2 माजिद (CA), 3 धर्मेंद्र सिंह, 4 पीएसओ अशोक, 5 विवेक, 6 पीएसओ कन्नू और 7 राधा कृष्ण (अनिल नंदा के सेक्रेट्री) शामिल हैं। एफआईआर में शिकायतकर्ता ने बताया है कि इन आरोपियों के संबंध अंडरवर्ल्ड से भी हैं।
पश्चिमी दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित अनिल नंदा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 408, 409, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत केस दर्ज किया गया है।