Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police constable recruitment lg vinay kumar saxena give job to two people

पुलिस में भर्ती के लिए कम थी लंबाई, LG ने विशेष शक्यिों का इस्तेमाल किया और मिल गई नौकरी

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि आवेदक गोपेश मीणा पर अविवाहित छोटे भाई एवं बहन और विधवा मां की जिम्मेदारी है और मुस्कान राठौर पर भी एक छोटे भाई और विधवा मां की जिम्मेदारी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 May 2023 06:19 AM
share Share
Follow Us on

लंबाई कम होने के बावजूद दो आवेदकों को दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्ति मिलेगी। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विशेषाधिकारों का प्रयोग करते हुए दिल्ली पुलिस को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है। राजनिवास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए लाभार्थी मुस्कान राठौर और गोपेश मीणा ने आवेदन किया था। 

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आवेदकों की लंबाई तय मानक से बताकर आवेदन खारिज कर दिए थे। तय मानकों से मुस्कान राठौर की लंबाई 0.5 सेंटीमीटर और गोपेश मीणा की लंबाई 0.4 सेंटीमीटर कम है। उपराज्यपाल (एलजी) ने अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन दोनों मामलों में शारीरिक मानकों के लिए तय मापदंड में ढील दी है।

कांस्टेबल पद पर होगी नियुक्ति

दोनों लाभार्थियों के वित्तीय संकट और उनके परिवारों की जिम्मेदारियों को देखते हुए उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। उपराज्यपाल ने कहा कि आवेदक गोपेश मीणा पर अविवाहित छोटे भाई एवं बहन और विधवा मां की जिम्मेदारी है और मुस्कान राठौर पर भी एक छोटे भाई और विधवा मां की जिम्मेदारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें