Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi police constable reached CAT to prove his height to become a sub-inspector

दिल्ली पुलिस में जाने के बाद घट गई कॉन्स्टेबल की लंबाई? छोटा बता SI परीक्षा से किया बाहर; CAT में होगी हाइट पर फाइट

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस दौरान आईटीबीपी ने शारीरिक जांच में उसकी लंबाई 170 सेंटीमीटर से कम बताकर उसे बाहर कर दिया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Mon, 1 May 2023 07:12 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस दौरान आईटीबीपी ने शारीरिक जांच में लंबाई 170 सेंटीमीटर से कम बताकर उसे बाहर कर दिया। सिपाही ने कैट (केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट) का रुख किया। कैट के आदेश पर मेडिकल बोर्ड ने दोबारा लंबाई नापी तो 170 सेंटीमीटर मिली।

आगामी 2 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए कॉन्स्टेबल को रोल नंबर जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय प्रिंस दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली गई। प्रिंस ने इसके लिए आवेदन किया और तैयारी में जुट गए।

इसके लिए शारीरिक जांच की जिम्मेदारी आईटीबीपी को दी गई है। जांच में प्रिंस की लंबाई को 170 सेंटीमीटर से कम बताया गया। इसके आधार पर फरवरी में एसएससी ने उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इससे प्रिंस को भी झटका लगा, क्योंकि इसी लंबाई के साथ दिल्ली पुलिस में उनका चयन हुआ था। उस समय लंबाई 170 सेंटीमीटर बताई गई थी। कॉन्स्टेबल प्रिंस ने इस मामले में कैट का दरवाजा खटखटाया है। उनके वकील अनिल सिंघल ने कैट को बताया कि प्रिंस दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। कॉन्स्टेबल भर्ती होने के लिए 170 सेंटीमीटर लंबाई होना अनिवार्य है। भर्ती के समय दिल्ली पुलिस ने उनकी लंबाई नापी थी और यह 170 सेंटीमीटर थी। ऐसे में अब उसकी लंबाई 170 सेंटीमीटर से कम होना असंभव है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें