Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police constable arrested in five crore rupees robbery case

पांच करोड़ की लूट में फरार चल रहा दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार

पानीपत में हुई पांच करोड़ की लूट में फरार दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचना भी दे दी गई है। अब विभाग इस सूचना के आधार पर अनुशासानात्मक...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली।Thu, 17 Oct 2019 09:12 PM
share Share

पानीपत में हुई पांच करोड़ की लूट में फरार दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचना भी दे दी गई है। अब विभाग इस सूचना के आधार पर अनुशासानात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है।

जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को पानीपत स्थित बैंक में लूट की वारदात हुई थी। इसमें उत्तर पश्चिम जिला में तैनात कांस्टेबल सचिन मलिक का नाम सामने आया था। सचिन मलिक पहले आदर्श नगर थाने में तैनात थी। लेकिन इस साल जनवरी में जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में घोषित बदमाश की पत्नी ने सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद से उसे निलम्बित कर लाइन में भेज दिया गया था। हालांकि लाइन में भी वह मई से लापता था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सचिन के पिता और मामा को पानीपत पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सचिन ने दबाव बढ़ने पर बागपत के पुलिस स्टेशन में कट्टा लेकर चला गया और गिरफ्तार करने को कहा। इस पर यूपी पुलिस ने जांच कीतो सारा मामला सामने आ गया और पानीपत पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें