पांच करोड़ की लूट में फरार चल रहा दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार
पानीपत में हुई पांच करोड़ की लूट में फरार दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचना भी दे दी गई है। अब विभाग इस सूचना के आधार पर अनुशासानात्मक...
पानीपत में हुई पांच करोड़ की लूट में फरार दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचना भी दे दी गई है। अब विभाग इस सूचना के आधार पर अनुशासानात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को पानीपत स्थित बैंक में लूट की वारदात हुई थी। इसमें उत्तर पश्चिम जिला में तैनात कांस्टेबल सचिन मलिक का नाम सामने आया था। सचिन मलिक पहले आदर्श नगर थाने में तैनात थी। लेकिन इस साल जनवरी में जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में घोषित बदमाश की पत्नी ने सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद से उसे निलम्बित कर लाइन में भेज दिया गया था। हालांकि लाइन में भी वह मई से लापता था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सचिन के पिता और मामा को पानीपत पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सचिन ने दबाव बढ़ने पर बागपत के पुलिस स्टेशन में कट्टा लेकर चला गया और गिरफ्तार करने को कहा। इस पर यूपी पुलिस ने जांच कीतो सारा मामला सामने आ गया और पानीपत पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई।