जहांगीरपुरी हिंसा में घायल सब-इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचे कमिश्नर राकेश अस्थाना, बोले- पुलिस फोर्स को आप पर गर्व है
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदायों के बीच हुई हुई हिंसक भड़क गई थीं, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल सहित 8 पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल से उनके घर जाकर मुलाकात की और उन्हें विभाग की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा, पुलिस कमिश्नर ने मेदा लाल का हालचाल पूछा और कहा कि पूरे बल को उनके साहस एवं कर्तव्य की भावना पर गर्व है, जिससे अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में मदद मिली। बयान में कहा गया है कि राकेश अस्थाना ने सब-इंस्पेक्टर को आश्वासन दिया कि विभाग इस मुश्किल घड़ी में उनकी हर संभव सहायता करेगा।
जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदायों के बीच हुई हुई हिंसक झड़प और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल सहित आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था। इस दौरान मेदा लाल को गोली लग गई थी।
दिल्ली पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति असलम और हिंसा के मास्टरमाइंड सहित कुल 21 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।