Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police busted liquor smuggling gang arrested four people for allegedly stealing vehicles Narela area

दिल्ली में चोरी की गाड़ी से शराब तस्करी का धंधा, 4 आरोपी गिरफ्तार; रेकी के बाद करते थे हाथ साफ

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान टीम को जानकारी मिली कि हरिचंद्र, सचिन और गौरव गाड़ी चलाते थे और परवेश के लिए काम किया करते थे। वाहन चुराने के लिए परवेश इनलोगों को पैसे दिया करता था।

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीSun, 5 Feb 2023 03:09 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि गैंग के सदस्य चोरी की गाड़ी से दिल्ली के नरेला इलाके में अवैध शराब की सप्लाई किया करते थे। डीसीपी, देवेश कुमार महला के मुताबिक, नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की पुलिस स्टेशन की एक टीम ने जाल बिछा कर 2 फरवरी की शाम इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। 

संदिग्ध युवक की पहचान 24 साल के हरिचंद्र के तौर पर की गई। हरिचंद्र हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वो पूर्व में हुई वाहन चोरी से संबंधित कांडों में वो शामिल रहा है। 

पूछताछ में यह भी पता चला कि उसके भाई, सचिन और उसका दोस्त विशाल भी वाहन चोरी में शामिल था। वाहन चुराने के बाद यह उसे अन्य आरोपी के हवाले कर देते थे। वो इन चुराई गई गाड़ियों का इस्तेमाल दिल्ली में शराब की सप्लाई के लिए किया करते थे। 

अधिकरी ने कहा कि सचिन इलाके की रेकी कर उस वाहन की पहचान करता था जिसे चुराना होता था। इसके बाद वो यह जानकारी अपने भाई दीपक को देता था। इसके बाद अन्य सभी मिलकर गाड़ी चुराया करते थे। 

डीसीपी ने कहा कि हरिचंद्र, सचिन और विशाल ने मिलकर एक मिनी टेम्पो होलांबी कलान इलाके से कुछ दिनों पहले चुराया था और इसे अन्य आरोपी के हवाले किया था। दूसरा आरोपी परवेश इस वाहन से दिल्ली में शराब की सप्लाई किया करता था।

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हरिचंद्र, सचिन और गौरव गाड़ी चलाते थे और परवेश के लिए काम किया करते थे। वाहन चुराने के लिए परवेश इनलोगों को पैसे दिया करता था। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास 6 मिनी टोम्पो और दो अन्य वाहन बरामद किये हैं। यह सभी वाहन चोरी के थे। अधिकारी इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें