ISI के प्लान को बेनकाब कर दिल्ली पुलिस ने 2021 में 13 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया की साल 2021 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दिल्ली को दहलाने के प्लान को बेनकाब करते हुए...
दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया की साल 2021 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दिल्ली को दहलाने के प्लान को बेनकाब करते हुए कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया जिसमें से 2 आतंकी ओसामा और जिशान पाकिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग ले चुके थे।
राकेश अस्थाना ने आगे बताया कि इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एक पाकिस्तानी मूल के आतंकी को भी गिरफ्तार किया को साल 2004 में भारत में घुसपैठ करके दिल्ली समेत अलग अलग राज्यों में छुपा हुआ था। साथ ही दिल्ली पुलिस ने देश के दूसरे राज्यों को भी आतंकी हमलों को लेकर इनपुट्स दिए और इस इनपुट पर दूसरे राज्यों की पुलिस ने एक्शन लिया। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले वर्षों में हमारे आगे कई चुनोतियाँ है जिसके लिए हम अपने आप कप तैयार किया। गृह मंत्री के आदेश पर हमने अपना एक्शन प्लान तैयार किया जिसको अमल करने के लिए हम तैयार है।
साइबर क्राइम नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आने वाले वक्त में साइबर क्राइम नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। दिल्ली पुलिस की सायबर सेल (IFSO) ने 1,15,2013 कॉल रिसीव किए जिसमें से 24,219 फाइनेंसियल फ्रॉड के थे। इसमें पुलिस ने 4.31 करोड़ रुपये फ्रीज किए। इसके अलावा कोविड की दूसरी वेब में जब लोग दिक्कत में थे उस वक्त साइबर क्राइम बहुत बड़े थे। ऑनलाइन ट्रेडिंग में लोगों ने दवाई और मेडिकल समान को लेकर फाइनेंसियल फ्रॉड किया गया। उस दौरान हमने एक हेल्पलाइन जारी की थी। उस दौरान हमने 596 एफआईआर दर्ज की थी जिसमें ले 61 केस क्रैक किए और 291 लोग गिरफ्तार किया। इस दौरान हमने 583 बैंक एकाउंट और 1580 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए थे।