Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi parking rates will remain expensive till April NDMC say about private vehicles

दिल्ली में पार्किंग के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली, अप्रैल तक महंगी रहेंगी दर; NDMC ने निजों वाहनों के लिए क्या कहा

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए लागू किए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप में यह प्रावधान किया गया है कि प्रदूषण का स्तर ज्यादा होने पर वाहन पार्किंग के शुल्क में इजाफा किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान नई दिल्ली Wed, 31 Jan 2024 06:46 PM
share Share

नई दिल्ली क्षेत्र में वाहन पार्किंग की दरों में हुई बढ़ोतरी से अभी राहत नहीं मिलेगी। एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क में की गई बढ़ोतरी को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह बढ़ोतरी 31 जनवरी तक के लिए की गई थी। दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए लागू किए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप में यह प्रावधान किया गया है कि प्रदूषण का स्तर ज्यादा होने पर वाहन पार्किंग के शुल्क में इजाफा किया जा सकता है।

इसी पर अमल करते हुए एनडीएमसी ने अपने कर्मचारियों की ओर से संचालित वाहन पार्किंग के शुल्क को दोगुना कर दिया था। पहले दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपये प्रति घंटा और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये प्रति घंटे का शुल्क था, लेकिन इस आदेश के बाद यह शुल्क दोपहिया वाहन के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और चार पहिया वाहन के लिए 40 रुपये प्रति घंटा हो गया।

पिछले साल 12 दिसंबर को जारी नोटिस में इस आदेश को 31 जनवरी, 2024 तक के लिए रखा गया था। एनडीएमसी ने बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी करके इसकी समयावधि 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। 30 अप्रैल तक लोगों को बढ़े हुए दर पर ही वाहन पार्किंग शुल्क देना होगा। हालांकि, नोटिस में कहा गया है कि ग्रैप दो के प्रतिबंधों को 30 अप्रैल से पहले वापस लिए जाने पर यह आदेश भी स्वतः वापस ले लिया जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें