दिल्ली : 1 जुलाई से ओपीडी शुरू करेगा सर गंगा राम अस्पताल
राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को सरकार ने 4 जून को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया था। इस अग्रणी निजी अस्पताल ने 1 जुलाई से सामान्य ओपीडी सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। सर गंगा राम अस्पताल...
Shivendra Singh एजेंसी, नई दिल्ली।Sun, 28 June 2020 07:02 AM
Share
राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को सरकार ने 4 जून को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया था। इस अग्रणी निजी अस्पताल ने 1 जुलाई से सामान्य ओपीडी सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।
सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन (बीओएम) डॉ. डीएस राणा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण तीन महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 1 जुलाई से सावधानियों के साथ शुरू की जाएंगी। ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लॉकडाउन से पहले की तरह चला करेंगी।
राणा ने कहा कि हमारी ओपीडी सेवाएं जल्द ही सुचारु हो जाएंगी। हम पयार्प्त सावधानियां बरतेंगे, ताकि मरीजों की सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे। हमारे सभी ओपीडी चैम्बर ग्रीन कोविड सेफ जोन में हैं। राणा ने आगे कहा कि उनका अस्पताल इस कोरोना काल में सबसे बेहतर संक्रमण नियंत्रण उपाय सुनिश्चित करता है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।