Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: old and rusted grenade found in Mohammadpur police and bomb disposal squad rushed to spot

दिल्ली: मोहम्मदपुर में मिला जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में सोमवार शाम एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची बम निरोधक दस्ता को बैग से ग्रेनेड मिला है। हालांकि यह ग्रेनेड काफी पुराना है और इसमें जंग लगा है।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 April 2022 08:27 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में सोमवार शाम सोमवार शाम पार्क में हैंड ग्रेनेड मिला है। पार्क में हैंड ग्रेनेड पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची आर.के पुरम थाना पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह जंग लगा हैंड ग्रेनेड कई वर्ष पुराना है। फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि यह हैंड ग्रेनेड पार्क में कैसे पहुंचा।

पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि सोमवार शाम को आरके पुरम के मोहम्मदपुर गांव स्थित एक पार्क में गेद जैसी एक लोहे की संदिग्ध वस्तु पड़ी है। पार्क में बच्चों ने खेलते इस वस्तु को देखा और वहां मौजूद लोगों को बताया, जिसके बाद पार्क में बम होने की जानकारी पुलिस को दी गई। बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने दमकल, डॉग और बम स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम ने पार्क में बैरिकेड़ लगाकर लोगों की आवाजाही बंदकर दी और जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस टीम ने पाया कि संदिग्ध वस्तु पुराना और जंग लगा हैंड ग्रेनेड था। पुलिस टीम ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने एतिहातन पार्क में बैरिकेड़ लगा दिए और यह जांच कर रही है कि हैंड ग्रेनेड पार्क में कैसे पहुंचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें