Dellhi News: खाने के शौकीनों के लिए गुड न्यूज़, अब दिल्ली में फूड ट्रक हब में रात 2 बजे तक उठा सकेंगे खाने का मजा
फूड ट्रक नीति के तहत मिलने वाले लाइसेंस वाली जगहों पर एक से अधिक फूड ट्रक लगाएं जा सकेंगे। वह जगह के हिसाब से तय होगा। उसके अलााव वह जगह रात के दो बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
दिल्ली सरकार ने फूड ट्रक पॉलिसी को लागू करने की जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में इस नीति के तहत फूड ट्रक हब के लिए कुल 40 जगहें चिन्हित की गई है, जिसमें पहले चरण में 10-15 जगहों से इसकी शुरूआत की जाएगी। दिल्ली में नाइट लाइफ के साथ आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए इन जगहों को रात 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को फूड ट्रक पॉलिसी को लेकर पर्यटन विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक भी कर रहे है।
बताते चले बीते साल सरकार ने रोजगार बजट के तहत फूड ट्रक पॉलिसी की घोषणा की थी। इसका मकसद दिल्ली के अलग-अलग इलाके में खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड ट्रक हब बनाने का था। इसका मकसद यहां पर खाने के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना था जिससे लोगों के लिए जगार के अवसर बढ़ सके। सरकार की तमाम कोशिश व एलजी के साथ लगातार मतभेदों के चलते यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई। पर्यटन विभाग ने अब इस योजना को अंतिम रूप दे दिया है जिसका पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को समीक्षा करेंगे।
रात 2 बजे तक खुलेगा
फूड ट्रक नीति के तहत मिलने वाले लाइसेंस वाली जगहों पर एक से अधिक फूड ट्रक लगाएं जा सकेंगे। वह जगह के हिसाब से तय होगा। उसके अलााव वह जगह रात के दो बजे तक खोलने की अनुमति होगी। इसलिए यह लाइसेंस अलग-अलग फूड ट्रक मालिकों के बजाएं एक फर्म या कंपनी को देगी जो वहां का प्रबंधन देगी। उसका चुनाव निविदा के जरिए होगी। इससे फायदा होगा कि लोगों को एक ही जगह अलग-अलग खाने का स्वाद मिल सकेगा।
ताकि जमीनों का विवाद ना हो
दिल्ली सरकार के सामने फूड ट्रक हब के लिए सबसे बड़ी समस्या जमीनों को लेकर है। इसलिए सरकार ने जिन 40 जगहों को चिन्हित किया है वह दिल्ली सरकार की या उसके अंतर्गत आने वाले विभाग जैसे जलबोर्ड या अन्य की है। जिससे जमीनों की मंजूरी के लिए सरकार को कई तरह की मंजूरियों से जूझना ना पड़े।
मेट्रो स्टेशन, आवासीय इलाके होंगे प्राथमिकता
दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों की माने तो यह वह जगहें है जो कि मेट्रो स्टेशन के नजदीक होंगी या फिर आवासीय इलाकों के आस-पास मौजूद होंगे। जिससे लोगों को वहां पहुंच अधिक हो। इसके अलावा दिल्ली हॉट जैसे इलाके भी हो सकते है जहां पर लोगों की खूब आवाजाही होती है। पहले चरण में कुल 10-15 जगहों पर फूड ट्रक हब खोलने की योजना है।
फैक्ट फाइल:
40 जगहें चिन्हित की गईहै फूड ट्रक हब के लिए।
10-15 जगहों पर पहले चरण में खुलेगा।
2 बजे रात तक खुलेंगे।
1 से अधिक फूड ट्रक लगाएं जा सकेंगे जगह के हिसाब से।