Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi news doctors removed pear sized tumor from esophagus without incision

चमत्कार: बिना चीरा लगाए खाने की नली से निकाला नाशपाती जितना बड़ा ट्यूमर

दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए एक जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। डॉक्टरों ने एक मरीज के खाने की नली से नाशपाती जितना बड़ा ट्यूमर निकाला है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 May 2023 10:47 PM
share Share

दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज के खाने की नली से साढ़े छह सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला है। डॉक्टरों का दावा है कि बिना चीरा लगाए निकाला गया यह अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है। मरीज को खाना निगलने में परेशानी हो रही थी। जांच में पता चला कि खाने की नली में नाशपाती के आकार का ट्यूमर है। समस्या बढ़ने पर 30 साल के मरीज को सर गंगा राम अस्पताल लाया गया। जांच करने पर डॉक्टरों को 6.5 सेंटीमीटर के ट्यूमर का पता चला। 

प्रोफेसर अनिल अरोड़ा ने बताया कि खाने की ट्यूमर की वजह से खाने की नली में खाना अटक रहा था। मरीज की समस्या को देखते हुए एंडोस्कोपिक से इस ट्यूमर को हटाया गया। अभी तक ऐसे ट्यूमर को बड़ा चीरा लगाकर हटाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि बिना चीरा लगाए निकाला गया यह अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है।

वहीं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. शिवम खरे का कहना है कि इस ट्यूमर को हटाने के लिए सबसे पहले ट्यूमर के आधार पर खारा इंजेक्ट किया गया। इससे ट्यूमर को उठाने में मदद मिली। फिर चारो तरफ एक टनल बनाई गई। इसके बाद इसे मुंह से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। मरीज की सेहत अब अच्छी है। उसको ऑपरेशन के दो दिन बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया।  

डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा कि एंडोस्कोपिक तरीके से बड़े ट्यूमर को हटाया जाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। विशेषज्ञ एंडोस्कोपिस्ट तीन सेंटी मीटर तक के आकार तक के इसोफेजियल ट्यूमर को एंडोस्कोपिक तरीके से हटा सकते हैं। लेकिन जांच में पाया गया कि यह ट्यूमर 6.5 सेंटीमीटर यानी नाशपाती के आकार का था। काफी बड़े और अनियमित साइज के कारण भोजन नली की परतों से इस ट्यूमर को हटाना मुश्किल था लेकिन इसे सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें