दिल्ली के त्रिलोकपुरी में गरजे बुलडोजर, अवैध ढांचे ध्वस्त, सुल्तानपुरी में भी चलेगा अभियान
MCD ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क के दोनों किनारों पर बने अवैध शेड हटा दिए और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाली दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान आठ ट्रक सामान जब्त किया गया।
दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एमसीडी और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने त्रिलोकपुरी में ब्लॉक 19, 20, 22, 27 और ब्लॉक 29 में उर्दू स्कूल के पास हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान में सड़क के दोनों किनारों पर बने अवैध शेड हटा दिए गए और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाली दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई दौरान शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही एवं सहायक आयुक्त अमिताभ श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी और सिपाही भी मौजूद रहे। निगम के अधिकारियों के अनुसार त्रिलोक पुरी के करीब पांच ब्लॉक में अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में सड़क के दोनों तरफ पटरी पर बने अवैध खोंखों व छप्परों को हटाया गया। साथ ही अवैध रुप से बढ़ाई गई दुकानों को ध्वस्त किया गया। तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर सड़क व पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान एमसीडी टीमों ने 8 ट्रक सामान जब्त किया।
सुल्तानपुरी में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
नगर निगम मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को रोहिणी क्षेत्र के सुल्तानपुरी बी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में जगह-जगह इकट्ठा कचरा और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों को तोड़कर नए शौचालय बनाए जाएं। वार्ड में 50 मीटर की दूरी पर दो ढलावघर स्थित हैं। ऐसे में एक ढलावघर को बंद किया जाए।
मरम्मत के कार्यों का किया निरीक्षण
मेयर ने निगम विद्यालयों का भी दौरा किया। निगम प्राथमिक बालिका/बाल विद्यालय डी-ब्लॉक में छात्र जमीन पर बैठे मिले। मेयर ने विद्यालय के द्वितीय तल पर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया और स्कूल में आए अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने ई-ब्लॉक में स्थित निगम विद्यालय में मध्याह्न भोजन की भी जांच की।