Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: new corona cases cross 1300 mark amidst covid-19 fourth wave

दिल्ली: चौथी लहर की आहट के बीच कोरोना के नए मामले 1300 के पार, 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज

दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट के बीच बुधवार को संक्रमण के 1367 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। नए मरीजों का यह आंकड़ा बीते 6 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है।

Shivendra Singh एएनआई, नई दिल्लीWed, 27 April 2022 08:23 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट के बीच बुधवार को संक्रमण के 1367 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। नए मरीजों का यह आंकड़ा बीते 6 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 1042 मरीजों को छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सकारात्मकता दर 4.50 प्रतिशत रही। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4832 हो गई है। इससे पहले, दिल्ली में मंगलवार को मंगलवार को कोरोना  के 1,204 नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 

बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,78,458 हो गई है। इनमें से 18,47,456 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26168 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.39 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 30346 टेस्ट हुए। इनमें से 4.50 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 20,024 और रैपिड एंटीजन से 10,332 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 3,77,62,098 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 919 है।

दिल्ली के बाजारों में फिर से लागू हुए नियम
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित व्यापारी संघों ने बाजारों में नियमों का पालन फिर से शुरू कर दिया है। इसके तहत नियमति रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। क्या करें, क्या न करें के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और लोग ठीक तरह से मास्क पहनें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 11 अप्रैल को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 601 थी जो अब बढ़कर 4832 हो गई है।

नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित कर रहा है कि बाजारों में सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाए। उसने अपने सभी सदस्यों से बूस्टर खुराक लेने का आग्रह किया है। एनडीटीए के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि एसोसिएशन के 400 से अधिक सदस्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमने अपने सदस्यों को उचित उपाय करने के लिए कहा है। दुकानों में क्या करें और क्या न करें के पोस्टर लगाए गए हैं। सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें