Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr schools get bomb threats lg asks detailed report from commissioner

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी से पैनिक, LG ने कमिश्नर से मांगी डिटेल रिपोर्ट

Delhi-NCR Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। जिसके बाद स्कूल खाली करके जांच की गई। वहीं उपराज्यपाल ने कमिश्नर से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

Sneha Baluni एएनआई, नई दिल्लीWed, 1 May 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के 100 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सबह बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए। जिसमें लिखा था कि स्कूल परिसर में बम रखे गए हैं। एहतियातन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। पुलिस, फायर ब्रिगेड और हम निरोधक दस्ता परिसर की जांच कर रहा है। अबतक कुछ नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई स्कूलों को भेजी गई धमकियों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है।

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, ‘हमने सभी स्कूलों की जांच की और कुछ भी नहीं मिला है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’ बम की धमकी मिलने वाले स्कूलों में से एक का इंसपेक्शन (निरीक्षण) कर रहे दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत जांच की मांग की है।

एलजी ने कहा, ‘मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकियों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो। मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें। शरारती तत्वों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’

छात्रों और स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी सभी स्कूलों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) दक्षिण पश्चिम, रोहित मीणा ने कहा कि कई स्कूलों को सुबह करीब 4:15 बजे बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद, अधिकारियों ने तुरंत स्कूलों को बंद करने और छात्रों को घर वापस भेजने का फैसला किया।

मीणा ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली कि एक ही ईमेल सुबह लगभग 4:15 बजे कई स्कूलों को भेजा गया था। हमने एक्शन लिया और स्कूलों को बंद करके छात्रों को घर वापस भेजने का फैसला किया। सभी स्कूलों की जांच की जा रही है और हमारी टेक्निकल विंग ईमेल की जांच कर रही है। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि यह एक सामूहिक (मास) ईमेल है।’ डीसीपी ने छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें