Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi minor girl rape and murder case hearing will be held in fast track court orders Home Ministry

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी दिल्ली में दलित बच्ची के रेप और मर्डर केस की सुनवाई, होम मिनिस्ट्री का आदेश

दिल्ली कैंट इलाके में नौ वर्षीय मासूम बच्ची की कथित रेप और उसके बाद हत्या मामले को गृह मंत्रालय ने बेहद सख्ती के साथ लिया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के नांगल इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और...

Shivendra Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 12 Aug 2021 05:29 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली कैंट इलाके में नौ वर्षीय मासूम बच्ची की कथित रेप और उसके बाद हत्या मामले को गृह मंत्रालय ने बेहद सख्ती के साथ लिया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के नांगल इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की समीक्षा दिल्ली पुलिस के साथ की और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने को आदेश दिया। बता दें कि इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए थे।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार, गृह मंत्रालय ने दिल्ली के नांगल इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले तथा मयूर विहार में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की दिल्ली पुलिस के साथ समीक्षा की। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर अदालत में चार्जशीट दायर करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे इन मामलों को जल्द से जल्द सुनवाई हो सके। दोनों ही मामलों की दिल्ली की फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में सुनवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि दिल्ली कैंट के नांगल इलाके में 9 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उसका बलात्कार कर हत्या की गई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि शमशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, बच्ची के परिजन समते सैकड़ों की तादाद में जुटे लोगों ने धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मयूर विहार में 6 साल की बच्ची के साथ रेप
दिल्ली कैंट वाला मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मयूर विहार में 6 साल की बच्ची के साथ कथित रेप का मामला सामने आया। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है। दरअसल, मामला मयूर विहार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इलाके का है जहां 6 साल की बच्ची के साथ कथित रेप की खबर सामने आयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें