Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro Rail Corporation conduct Anti encroachment drive near Lal Quila Chandni Chowk metro stations

DMRC का ऐक्शन, लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से हटा अतिक्रमण; जारी रहेगा अभियान

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर ठेला-रेहड़ी, रिक्शा और अन्य अवैध दुकानों की वजह से यह अतिक्रमण हुआ है। इस अतिक्रमण की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 03:57 PM
share Share

दिल्ली में होने वाले G20 समिट को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है। सितंबर में दिल्ली में होने वाले G20 समिट के लिए कई विदेशी मेहमान यहां आएंगे। इसे देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी में कई मेट्रो स्टेशनों के नजदीक अतिक्रमण-विरोधी अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक किये गये अतिक्रमण को धाराशायी कर दिया। अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान में एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक अतिक्रमण पर प्रहार जारी रहेगा ताकि मेट्रो स्टेशन आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह अतिक्रमण अभियान लाल किला मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या - 1 और 2 तथा चांदनी चौक के द्वार संख्या - 5 के पास से शुरू किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 17 जून तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान यहां जारी रहेगा। 

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर ठेला-रेहड़ी, रिक्शा और अन्य अवैध दुकानों की वजह से यह अतिक्रमण हुआ है। इस अतिक्रमण की वजह से इन स्थानों पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह अभियान इस अतिक्रमण को खत्म करने के लिए ही शुरू किया गया है। डीएमआरसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि टाइम टू टाइम इन समस्याओं के बारे में वो लिखित तौर से संबंधित एजेंसियों को बताती रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अतिक्रमण विरोधी अभियान यात्रियों के मेट्रो स्टेशन तक आने में सहूलियत को ध्यान में रखकर चलाया जाता है। इससे पहले मई के महीने में भी डीएमआरसी ने 11 मेट्रो स्टेशन के आसपास यह अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था। उस वक्त पैदल पथ पर अतिक्रमण करने वाले वेंडरो, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और अन्य अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया गया था। 

डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि प्रबंधन साफ-सफाई, हाईजिन और दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर यात्रियों के अनुशासन पर फिलहाल फोकस कर रहा है। इस तरह के अभियान चलाकर डीएमआरसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मेट्रो के बाहर के इलाके में अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ रहें। दिल्ली में अतिक्रमण हटाने को लेकर कई औऱ एजेंसियां भी पिछले कुछ दिनों से लगातार काम कर रही हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें