Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Metro Phase 4 first section is expected to open in August 42 new stations to be built in the 65 KM network

दिल्ली मेट्रो फेज-4 का पहला खंड अगस्त में खुलने की उम्मीद; 65.20 KM नेटवर्क में बनेंगे 42 नए स्टेशन

दिल्ली मेट्रो फेज-4 (Delhi Metro Phase 4) में कुल तीन कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम के अलावा मौजपुर से मजलिस पार्क कॉरिडोर जो कि 12.5 किलोमीटर लंबा है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 8 June 2024 06:28 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मेट्रो फेज-4 का पहला तीन किलोमीटर का एक खंड अगस्त में यात्रा के लिए खुलने जा रहा है। मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम कॉरिडोर के बीच इस तीन किलोमीटर के खंड पर कुल दो स्टेशन होंगे। इस लाइन पर सिविल वर्क पूरा हो चुका है। जल्द ही जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के साथ मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर को सुरक्षा जांच के लिए आवेदन किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक, मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर कुल 28.9 किलोमीटर लंबा है। इसके एक खंड जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन को सबसे पहले खोलने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसका काम अंतिम चरण में है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर द्वारा सुरक्षा जांच के बाद अनुमति मिलते ही इसे परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा।

मेट्रो के मुताबिक, मेट्रो फेज चार के सभी कॉरीडोर पर काम पूरा कर दिया जाएगा। बताते चलें कि मेट्रो फेज चार के जिस खंड को खोलने की तैयारी है वह पूरी करीब तीन किलोमीटर का सेक्शन भूमिगत है। जनकपुरी पश्चिम एलिवेटेड होगा, जबकि कृष्णा पार्क एक्सटेंशन भूमिगत होगा। मेट्रो फेज चार का यह कॉरिडोर मौजूदा मजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) का विस्तार लाइन है। इस लाइन पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह उत्तरी दिल्ली के रोहिणी, प्रशांत विहार, नॉर्थ रोहिणी कैंपस, पीतमपुरा, दीपाली चौक को पुरानी दिल्ली के सदर बाजार, बल्लीमारान, मटिया महल जैसे इलाकों को मेट्रो से कनेक्ट करेगा।

मार्च 2026 तक पूरे होंगे तीन कॉरिडोर : दिल्ली मेट्रो फेज चार में कुल तीन कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम के अलावा मौजपुर से मजलिस पार्क कॉरिडोर जो कि 12.5 किलोमीटर लंबा है। इसका काम मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एयरोसिटी से तुगलकाबाद के 23.6 किलोमीटर के कॉरिडोर और जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम कॉरिडोर को भी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें